scorecardresearch
 

पंजाब के घातक स्पिनर ने खोले गेंदबाजी के राज, बेंगलुरु के 3 बल्लेबाजों को भेजा था पवेलियन

बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर खिलाड़ियों वाली टीम के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर बेंगलुरु की उम्मीदों पर पानी फेरने वाले बिश्नोई ने अपनी सफल गेंदबाजी को लेकर खुलकर बातचीत की.

Advertisement
X
Ravi Bishnoi (Photo- PTI)
Ravi Bishnoi (Photo- PTI)

यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब के किंग्स ने कोहली की सेना को 97 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच में पंचाब के कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी ने पसीने छुड़ा दिए. वहीं रही सही कसर पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी कर दी.

Advertisement

बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर खिलाड़ियों वाली टीम के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर बेंगलुरु की उम्मीदों पर पानी फेरने वाले बिश्नोई ने कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें सलाह दी थी कि हमेशा शांत रहना और बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखना.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने गुरुवार रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रनों से हरा दिया और इस जीत में 20 साल के बिश्नोई ने अहम भूमिका निभाते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बिश्नोई ने कहा, 'अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है. उन्होंने मुझे कहा कि ज्यादा चीजों को मत आजमाओ और क्रीज पर शांत व संयमित बने रहो.'

Advertisement

भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के खिलाड़ी ने उस टीम के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर थे.

धुरंधर खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी के सवाल पर बिश्नोई ने कहा, 'आईपीएल से पहले हमारा लंबा शिविर लगा था, मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था क्योंकि यहां सभी के कौशल का स्तर समान है. इसलिए मेरा ध्यान मानसिक रूप से मजबूत होने और भयभीत नहीं होने पर था.'

उन्होंने कहा, 'मैंने खुद से कहा कि लूज गेंद नहीं डालो क्योंकि इससे वे मेरे खिलाफ आक्रामक हो जाएंगे.' गुरुवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 3 विकेट पर 206 रन बनाए और फिर आरसीबी की टीम को 17 ओवर में 109 रन पर समेट कर 97 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.

 

Advertisement
Advertisement