scorecardresearch
 

IPL: कब लौटेंगे 'हिटमैन' रोहित? फिटनेस अपडेट पर डिकॉक ने कही ये बात

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं रोहित
  • IPL के बाद सामने है ऑस्ट्रेलियाई दौरा
  • पंजाब के खिलाफ चोटिल हुए थे रोहित

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं. बीते रविवार वह किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे.

Advertisement

'हिटमैन' रोहित की फिटनेस पर साथी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने कहा कि वह (रोहित) बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं. हालांकि अभी उनकी वापसी का निश्चित समय बता पाना मुश्किल है. वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और मैदान पर टीम के साथ नजर आएंगे. 

दरअसल, कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान पोलार्ड ने संभाली. बताया जा रहा है कि टीम टीम मैनेजमेंट में चर्चा है कि बुधवार को बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में रोहित दोबारा कप्तानी संभाल लेंगे.

देखें- आजतक LIVE TV

बीसीसीआई की निगाहें भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी हैं, ऐसे में रोहित की फिटनेस के साथ टीम प्रबंधन और खुद रोहित कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement