रविवार रात आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 'प्ले ऑफ' में जाने की संभावनाएं पूरी तरह खत्म हो गईं. इसकी उम्मीदें तो 23 अक्टूबर को ही लगभग खत्म हो गई थीं, जब उसे मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
रविवार को ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 8 विकेट से जीत के बाद चेन्नई की टीम 7वें स्थान पर आ गई थी और बाकी बचे दो मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतकर अगर-मगर के साथ प्ले ऑफ की उसकी उम्मीदें सामने आ रही थीं. लेकिन रात में राजस्थान के जीतते ही चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
Take a look at the Points Table after Match 45 of #Dream11IPL pic.twitter.com/AkhskmTneU
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
सीएसके ने 12 मैच खेले हैं और उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में चेन्नई के फिलहाल 8 अंक हैं और उसके दो मैच शेष हैं. अगर वह अपने दो मैच जीत भी जाती है तो उसके अंक 12 ही रहेंगे. राजस्थान की टीम मुंबई के खिलाफ अगर अपना मुकाबला हार जाती, तो उसके भी 8 ही अंक होते ऐसे में चेन्नई के पास प्ले ऑफ के लिए अन्य टीमों पर निर्भरता बची रहती, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
चेन्नई की टीम इससे पहले तक आईपीएल में जब भी खेली, प्ले ऑफ तक जरूर पहुंची, लेकिन इस बार वह कोई कारनामा नहीं कर पाई. वह तीन बार की विजेता और पांच बार की उपविजेता है. 13 वर्षों के आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई प्ले ऑफ की रेस से बाहर हुई.
अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई ने 11 मैच खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है, मुंबई 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है. वहीं दिल्ली भी इतने अंकों और मैचों के साथ दूसरे स्थान पर है, वह नेट रन रेट के मामले में मुंबई से पीछे है. तीसरे स्थान पर आरसीबी है. उसने भी 11 मैच खेले हैं 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे स्थान के लिए कोलकाता, पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद के बीच मारामारी है.
पंजाब, हैदराबाद और कोलकाता के अभी तीन-तीन मैच बचे हैं और अंकों के मामले में तीनों चेन्नई से आगे हैं. राजस्थान रॉयल्स को न सिर्फ अपने दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि बाकी मैचों में अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी.