किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात देकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है. कोलकाता के 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर ये मैच जीत लिया. पंजाब के लिए मनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 51 रनों की तेज पारी खेली.
18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 147 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (65 रन) और क्रिस गेल (51 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 136 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (55 रन) और क्रिस गेल (50 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (54 रन) और क्रिस गेल (39 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 113 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (45 रन) और क्रिस गेल (38 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 104 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (39 रन) और क्रिस गेल (35 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 96 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (34 रन) और क्रिस गेल (34 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 76 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (28 रन) और क्रिस गेल (20 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 67 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (26 रन) और क्रिस गेल (13 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (19 रन) और क्रिस गेल (0 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 41 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (18 रन) और केएल राहुल (23 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 36 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (17 रन) और केएल राहुल (19 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 34 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (16 रन) और केएल राहुल (18 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 21 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (3 रन) और केएल राहुल (18 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (2 रन) और केएल राहुल (9 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (1 रन) और केएल राहुल (8 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मनदीप सिंह (0 रन) और केएल राहुल (5 रन) क्रीज पर है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 149 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 144 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. लॉकी फर्ग्यूसन (22 रन) और वरुण चक्रवर्ती (1 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 135 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. लॉकी फर्ग्यूसन (15 रन) और शुभमन गिल (57 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 124 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. लॉकी फर्ग्यूसन (5 रन) और शुभमन गिल (56 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 114 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. लॉकी फर्ग्यूसन (0 रन) और शुभमन गिल (51 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 114 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (1 रन) और शुभमन गिल (51 रन) क्रीज पर है.
Match 46. 14.2: WICKET! K Nagarkoti (6) is out, b Murugan Ashwin, 113/6 https://t.co/KhqdInTpUR #KKRvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 113 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कमलेश नागरकोटी (6 रन) और शुभमन गिल (51 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 107 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कमलेश नागरकोटी (3 रन) और शुभमन गिल (48 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 105 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कमलेश नागरकोटी (2 रन) और शुभमन गिल (47 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 101 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. सुनील नरेन (6 रन) और शुभमन गिल (45 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 80 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (38 रन) और शुभमन गिल (34 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 66 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (31 रन) और शुभमन गिल (27 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 54 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (20 रन) और शुभमन गिल (26 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 33 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (11 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 23 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (6 रन) और शुभमन गिल (9 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 18 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (2 रन) और शुभमन गिल (8 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (0 रन) और शुभमन गिल (3 रन) क्रीज पर है.
The story of Shami's first over tonight.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
Tripathi and DK depart. #KKR 10/3 after 2 overs.#Dream11IPL pic.twitter.com/nRjPc89OtR
Match 46. 1.6: WICKET! D Karthik (0) is out, c KL Rahul b Mohammad Shami, 10/3 https://t.co/KhqdInTpUR #KKRvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
Match 46. 1.4: WICKET! R Tripathi (7) is out, c KL Rahul b Mohammad Shami, 10/2 https://t.co/KhqdInTpUR #KKRvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (7 रन) और शुभमन गिल (2 रन) क्रीज पर है.
Maxwell with the first wicket of the game. Rana departs for a duck.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
Gayle with a fine catch at short fine leg.
Live - https://t.co/Ye2Tx7iO5Z #Dream11IPL pic.twitter.com/pflkne2kV9
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्द कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#KXIP have won the toss and they will bowl first against #KKR.#Dream11IPL pic.twitter.com/jXIrMiSH85
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बेंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक.
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 26 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. कोलकाता को 18, जबकि पंजाब को 8 में जीत मिली है. प्ले ऑफ की दौड़ अब काफी कड़ी हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें जीत के महत्व को अच्छी तरह से समझती हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन के 46वें मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. लगातार 4 जीत से 'प्ले ऑफ' में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी पंजाब की टीम केकेआर के खिलाफ अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी. शारजाह में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.