अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की 80 रनों की धमाकेदार पारी और यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में दो झटकों के दम पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया और कोलकाता (KKR) को 9 विकेट पर 146 रन पर थाम लिया.
मैन ऑफ द मैच चुने गए कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और वह 54 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर पारी के 18वें ओवर में आउट हुए.
यूएई में मुंबई की ये पहली जीत है. इससे पहले 'आईपीएल 2014' के पहले चरण में मुंबई ने यूएई में कुल 5 मैच खेले थे और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद आईपीएल 2020 में पहले मैच में चेन्नई के हाथों हार मिली थी. ऐसे में मुंबई के लिए यूएई में यह पहली जीत है.
मुंबई की पारी
आईपीएल 2020 के 5वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा और क्विंटन डि कॉक 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें युवा खिलाड़ी शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया. डि कॉक के आउट होने के बाद आए सूर्यकुमार यादव ने शुरू में ही गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में संदीप वॉरियर की 6 गेंदों में से 4 को बाउंड्री के बाहर भेजकर अपनी मंशा जाहिर कर दी.
इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ने मिलकर धुआंंधार बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 99 रन लगा डाले. हालांकि, 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार रन आउट हो गए और फिफ्टी से चूक गए. उन्होंने 28 गेंदों पर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
रोहित के 200 छक्के
रोहित शर्मा ने 14वें ओवर में 2 छक्के लगाकर आईपीएल में 200 छक्कों के आंकड़े को छू लिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए.
16वें ओवर की पहली गेंद पर सौरव तिवारी का विकेट गिरा. सुनील नरेन उन्हें अपने फिरकी की जाल में फंसाया और पवेलियन भेज दिया. तिवारी ने 13 गेंदों पर 21 रन की छोटी पारी खेली. तिवारी के बाद आए हार्दिक पंड्या ने 17वें ओवर में पेट कमिंस की गेंद पर दो चौके और एक छक्का जड़ दिया.
Hitman is adjudged the Man of the Match for his match-winning knock of 80 off 54 deliveries.#Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/nwReQGCc9o
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
80 रन पर शिवम ने रोहित को भेजा पवेलियन
शिवम मावी ने पारी के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित को 80 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. रोहित ने 54 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित के आउट होने पर किरोन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं.
19वें ओवर में रसेल गेंदबाजी के लिए आए. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या हिट विकेट हो गए और उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. पंड्या के बाद आए क्रुणाल 1 रन बनाकर आंद्रे रसेल (13 रन) के साथ नाबाद रहे.
कोलकाता की कसी हुई गेंदबाजी ने 195 पर रोका
बीच के ओवरों में 200 रनों के पार जाती दिख रही मुंबई पर कोलकाता के गेंदबाजों ने अंत के ओवरों में लगाम लगाया और मुंबई इंडियंस को 195 रनों पर रोक दिया. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार ने 47 रन, सौरव तिवारी ने 21 रन और हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाए.
कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और डि कॉक व रोहित शर्मा के रूप में 2 बड़े विकेट भी चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए. इनके अलावा सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए.
A look at the Points Table after Match 5 of #Dream11IPL 2020. pic.twitter.com/zJjwGqErxE
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
कोलकाता की पारी- शुरुआत खराब
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को शुरू में ही बड़े झटके लग गए. पारी का तीसरा ओवर डालने आए ट्रेंट बोल्ट ने कोलकाता को पहला झटका दिया और शुभमन गिल को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इससे पहले कि कोलकाता की टीम गिल के विकेट से उबर पाती, जेम्स पेटिंशन ने पारी के 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर सुनील नरेन को आउट किया. सुनील नरेन सिर्फ 9 रन ही बना सके.
इसके बाद आए नीतीश राणा ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ 46 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान दिनेश कार्तिक LBW हो गए. उन्हें राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
हालांकि, विकेटों के पतन का सिलसिला आगे भी जारी रहा. कोलकाता पर लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच 12वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश राणा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे. उन्हें कीरोन पोलार्ड ने शिकार बनाया.
यहां 13 ओवर के खेल के बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन था. यहां से जीतने के लिए कोलकाता को 17 रन प्रति ओवर के हिसाब से रनों की जरूरत थी.
कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी और उसे आईपीएल 13 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.