scorecardresearch
 
Advertisement

KKR vs MI Live Score, IPL 2020 Match 5 Updates: हिटमैन रोहित से टकराकर बिखरा KKR, पहले ही मैच में मिली हार

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 सितंबर 2020, 12:04 AM IST

शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यहां मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता को 49 रनों से हरा दिया है.

KKR vs MI Live Cricket Score, IPL 2020 (Courtesy by BCCI) KKR vs MI Live Cricket Score, IPL 2020 (Courtesy by BCCI)

हाइलाइट्स

  • मुंबई ने कोलकाता को 49 रनों के बड़े अंतर से हराया
  • मुंबई ने कोलकाता के सामने रखा था 196 रनों का टारगेट
  • कोलकाता की टीम ने 9 विकेट खोकर बनाए सिर्फ 146 रन
  • IPL में 200 छक्के मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित
11:45 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई जीती

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई ने केकेआर को 49 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा के 80 रनों की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में 196 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी.

11:36 PM (4 वर्ष पहले)

कमिंस आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस 12 गेंद पर 33 रन बनाकर जेम्स पेटिंशन के शिकार बने.

11:34 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 139 रन 7 विकेट के नुकसान पर.
कमिंस (33 रन) और मावी (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

11:25 PM (4 वर्ष पहले)

निखिल नायक आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

निखिल नायक 17वें ओवर के तीसरी गेंद पर बोल्ट के शिकार बने. वो सिर्फ 1 रन ही बना सके.

Advertisement
11:23 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

16 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 102 रन 6 विकेट के नुकसान पर.
कमिंस (1 रन) और नाइक (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

11:16 PM (4 वर्ष पहले)

रसेल क्लीन बोल्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

16वें ओवर में बुमराह गेंदबाजी के लिए आए, उनके सामने थे रसले. ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. यही नहीं इससे अगली ही गेंद पर उन्होंने इयोन मॉर्गन को भी चलता किया. मॉर्गन ने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए.

11:14 PM (4 वर्ष पहले)

KKR का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari

कोलकाता ने 15 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. मॉर्गन 16 रन और रसेल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

11:03 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 82 रन 4 विकेट के नुकसान पर.
आंद्रे रसेल (1 रन) और मॉर्गन (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:57 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश राणा भी आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

कोलकाता की पारी में एक के एक विकेट गिरते गए. इस कड़ी में 12वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश राणा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे. उन्हें कीरोन पोलार्ड ने शिकार बनाया. 

12 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 78 रन 4 विकेट के नुकसान पर.
आंद्रे रसेल (0 रन) और मॉर्गन (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

Advertisement
10:52 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

11 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 72 रन 3 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (24 रन) और मॉर्गन (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:48 PM (4 वर्ष पहले)

कार्तिक OUT

Posted by :- Ajit Tiwari

11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान दिनेश कार्तिक LBW हो गए. उन्हें राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

10:45 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 71 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (24 रन) और दिनेश कार्तिक (30 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

10:37 PM (4 वर्ष पहले)

कार्तिक-राणा ने KKR को संभाला

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 64 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (21 रन) और दिनेश कार्तिक (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:33 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (16 रन) और दिनेश कार्तिक (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

Advertisement
10:28 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 41 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (9 रन) और दिनेश कार्तिक (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

10:19 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 25 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (0 रन) और दिनेश कार्तिक (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

नरेन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

जेम्स पेटिंशन ने पारी के 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर कोलकाता बड़ा झटका दिया और सुनील नरेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. नरेन सिर्फ 9 रन ही बना सके. नरेन के आउट होने के बाद नीतीश राणा क्रीज पर आए हैं.

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 18 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

सुनील नरेन (7 रन) और दिनेश कार्तिक (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:04 PM (4 वर्ष पहले)

गिल आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

ट्रेंट बोल्ट ने पारी के तीसरे ओवर में ही कोलकाता को पहला झटका दिया और शुभमन गिल को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

Advertisement
10:01 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे ही ओवर लगा छक्का

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 8 रन बिना किसी नुकसान के.
सुनील नरेन (7 रन) और शुभमन गिल (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:57 PM (4 वर्ष पहले)

पहला ओवर मेडन

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 0 बिना किसी नुकसान के.
सुनील नरेन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने मेडन ओवर निकाला.

9:53 PM (4 वर्ष पहले)

बोल्ट ने की गेंदबाजी की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई के खेम से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए हैं.

9:53 PM (4 वर्ष पहले)

नरेन और गिल क्रीज पर

Posted by :- Ajit Tiwari

शुभमन गिल और सुनील नरेन ने कोलकाता की पारी की शुरुआत की है. कोलकाता के सामने 196 रनों का टारगेट है.

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता को 196 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

200 रनों की तरफ बढ़ती दिख रही मुंबई पर कोलकाता के गेंदबाजों ने अंत के ओवरों में लगाम लगाया और मुंबई को 195 रनों पर रोक दिया.
मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 47 रन, सौरव तिवारी ने 21 रन और हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाए. उनके अलावा कीरोन पोलार्ड 13 रन और क्रुणाल पंड्या 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और डि कॉक व रोहित शर्मा के रूप में 2 बड़े विकेट भी चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए. इनके अलावा सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए.

Advertisement
9:28 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 182 रन 5 विकेट के नुकसान पर.
कीरोन पोलार्ड (2 रन) और क्रुणाल पंड्या (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

9:26 PM (4 वर्ष पहले)

पंड्या हिट विकेट

Posted by :- Ajit Tiwari

19वें ओवर में रसेल गेंदबाजी के लिए आए. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या हिट विकेट हो गए और उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.

9:23 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 178 रन 4 विकेट के नुकसान पर.
कीरोन पोलार्ड (0 रन) और हार्दिक पंड्या (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:20 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

शिवम मावी ने पारी के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित को 80 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. रोहित ने 54 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित के आउट होने पर कीरोन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं. 

9:12 PM (4 वर्ष पहले)

पंड्या ने की छक्कों की बरसात

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 167 रन 3 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (73 रन) और हार्दिक पंड्या (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

इस ओवर में 19 रन आए.

Advertisement
9:00 PM (4 वर्ष पहले)

सौरभ तिवारी आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

16वें ओवर की पहली गेंद पर सौरव तिवारी का विकेट गिरा. सुनील नरेन उन्हें अपने फिरकी की जाल में फंसाया और पवेलियन भेज दिया. तिवारी ने 13 गेंदों पर 21 रन की छोटी पारी खेली. उनके आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर उतरे हैं.

8:57 PM (4 वर्ष पहले)

150 के करीब मुंबई, 15 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 147 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (71 रन) और सौरव तिवारी (21 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:53 PM (4 वर्ष पहले)

सिक्स मशीन रोहित शर्मा

Posted by :- Ajit Tiwari
8:51 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित के 200 छक्के पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित ने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने 14वें ओवर में 2 छक्के लगाकर आईपीएल में 200 छक्कों के आंकड़े को छू लिया है. उनसे ऊपर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम 212 छक्कों का रिकॉर्ड है. वहीं तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिनके नाम 194 छक्के दर्ज हैं.

14 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 132 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (70 रन) और सौरव तिवारी (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:36 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 105 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (51 रन) और सौरव तिवारी (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की.

Advertisement
8:32 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद स्कोर, मुंबई के विकेट गिरे

Posted by :- Ajit Tiwari

11 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 99 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (48 रन) और सौरव तिवारी (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:31 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार फिफ्टी से चूके

Posted by :- Ajit Tiwari

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर 47 रन बनाकर सूर्यकुमार रन आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों पर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

8:26 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद मुंबई 100 के करीब

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 94 रन 1 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (45 रन) और सूर्यकुमार यादव (45 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
 

8:15 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 83 रन 1 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (41 रन) और सूर्यकुमार यादव (39 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
मुंबई का रन रेट- 10.38

8:04 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई के 50 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
8:00 PM (4 वर्ष पहले)

5वें ओवर में रोहित का सिक्सर

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित शर्मा लय में दिख रहे हैं. उन्होंने पारी के 5वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाया. इसी के साथ मुंबई का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. सूर्यकूमार (19 रन) और रोहित शर्मा (26 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.   

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

एक ओवर में 4 चौके

Posted by :- Ajit Tiwari

क्विंटन डि कॉक के आउट होने के बाद आए सूर्यकुमार यादव ने एक ही ओवर में 4 चौके लगाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. तीन ओवर के बाद मुंबई की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. 

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

शिवम मावी की खतरनाक गेंदबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

शिवम मावी ने अपना पहला ओवर न केवल मेडन निकाला बल्की मुबई को डि कॉक के रूप में बड़ा झटका भी दिया. दो ओवर के बाद मुंबई की टीम 8 रन 1 विकेट के नुकसान पर. सूर्यकुमार और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

7:39 PM (4 वर्ष पहले)

डि कॉक 1 रन पर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के दूसरे ही ओवर में शिवम मावी ने मुंबई को बड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने क्विंटन डि कॉक को 1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

7:37 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में छक्का

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर खाता खोला है. उन्होंने संदीप वॉरियर की पहले ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा.एक ओवर के बाद मुंबई 8 रन बिना किसी नुकसान के.

Advertisement
7:31 PM (4 वर्ष पहले)

वॉरियर ने थामी गेंद

Posted by :- Ajit Tiwari

कोलकाता की तरफ से संदीप वॉरियर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

7:31 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित-डि कॉक क्रीज पर

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने की है.

7:11 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari
7:09 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता का प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम
सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर),  शिवम मावी,  कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, निखिल नायक.
 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या और जेम्स पेटिंशन.

Advertisement
7:03 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

कोलकाता ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

6:52 PM (4 वर्ष पहले)

पोलार्ड बने मुंबई के लिए 150 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

Posted by :- Ajit Tiwari
6:38 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर में अमेरिकी खिलाड़ी

Posted by :- Ajit Tiwari

2019 सीजन के खराब रहने के बाद कोलकाता ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है. इस बार टीम ने पैट कमिंस को शामिल किया है. लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी उनके पास तेज गेंदबाजी में
विकल्प हैं. कोलकाता इस बार अमेरिका से अली खान को लेकर आई है. उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा किया था.

6:36 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण चक्रवर्ती का पहला मैच

Posted by :- Ajit Tiwari

वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए स्पिन की ज्यादा जिम्मेदारी कुलदीप और नरेन पर रहेगी. क्रिस ग्रीन के रूप में कोलकाता के पास एक और विकल्प है, लेकिन कम अनुभव के कारण उन्हें शायद ही मौका मिले.

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर का स्पीन अटैक मजबूत

Posted by :- Ajit Tiwari

इंग्लैंड के मॉर्गन के आने से इसे मजूबती मिली है. सुनील नरेन, टॉम बेंटन या गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यह तीनों टीम को तेज शुरुआत देने में समर्थ हैं. पिछले संस्करणों में देखा गया है कि केकेआर की सफलता
काफी हद तक स्पिनरों पर निर्भर करती है और टीम के स्पिन अटैक में नरेन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रव्रर्ती के नाम हैं.

Advertisement
6:34 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर का मध्य क्रम खतरनाक

Posted by :- Ajit Tiwari

केकेआर के बल्लेबाजी आक्रमण में नीतीश राणा और शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए फ्रैंचाइजी ने टॉम बेंटन को भी टीम में शामिल किया है. बेंटन क्या कर सकते हैं, यह
उन्होंने बिग बैश लीग में ही बता दिया है. वहीं आंद्रे रसेल के रहते केकेआर का मध्य क्रम खतरनाक लग रहा है.

6:34 PM (4 वर्ष पहले)

तीन खिलाड़ियों को कोलकाता ने किया रिलीज

Posted by :- Ajit Tiwari

शेख जायेद स्टेडियम में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का यह इस सीजन का पहला मैच है. कोलकाता को देखा जाए तो आखिरी बार जब यूएई में आईपीएल हुआ था तब कोलकाता ने खिताब अपने नाम किया था. उसने
पंजाब को आखिरी ओवर में हराकर आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी. इस बार कोलकाता ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला को रिलीज कर दिया है और पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, टॉम बेंटन को अपनी
टीम में लाए हैं.

6:28 PM (4 वर्ष पहले)

डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे रोहित!

Posted by :- Ajit Tiwari

अबु धाबी में फिर कप्तान रोहित शर्मा और डि कॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. जहां तक लगता है, टीम प्रबंधन प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करेगा. मुंबई के गेंदबाजों ने ज्यादा रन खर्च तो नहीं किए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह
एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें मार पड़ी थी. अगर मुंबई को वापसी करनी है बुमराह को अच्छा करना होगा.
 

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची मुंबई की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari
6:13 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित और कार्तिक आमने-सामने!

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

दिखेगा बोल्ड का कहर?

Posted by :- Ajit Tiwari
5:38 PM (4 वर्ष पहले)

क्या आज चलेगा मोर्गन का जादू?

Posted by :- Ajit Tiwari

केकेआर के पास इयोन मोर्गन के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है जो दिनेश कार्तिक को सलाह दे सकता है. दूसरी ओर मुंबई के पास नाथन कूल्टर नाइल जैसा हरफनमौला खिलाड़ी है.

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

KKR के स्टार ने सीजन 12 में लगाए थे सबसे ज्यादा छक्के

Posted by :- Ajit Tiwari

फिट होकर लौटे पंड्या में सुनील नरेन और कुलदीप यादव के साथ केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस का सामना करने का दम है. वहीं रसेल टी20 क्रिकेट में इस समय सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. पिछले सत्र में 52 छक्के लगाने वाले रसेल ने बल्लेबाजी क्रम में उन्हें नीचे भेजने पर टीम प्रबंधन की आलोचना की थी. इस बार उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का वादा किया गया है जो विरोधी टीमों की बेचैनी बढ़ाने के लिए काफी है.

5:37 PM (4 वर्ष पहले)

पंड्या और रसेल होंगे आमने-सामने

Posted by :- Ajit Tiwari

शुभमन गिल का यह तीसरा आईपीएल है जो मैदान के चारों ओर छक्के लगाने के फन में माहिर हैं. वहीं 'हिटमैन' रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट के शहंशाह हैं और उनके तथा शुभमन के बल्ले के बीच जंग देखने लायक होगी. टी20 क्रिकेट हालांकि सिर्फ बल्ले या तकनीक के कौशल तक सीमित नहीं है. इसमें दमखम की भूमिका अहम है और ऐसे में हार्दिक पंड्या और आंद्रे रसेल का मुकाबला देखने लायक होगा.

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

आज हो सकती है चौके-छक्कों की बरसात

Posted by :- Ajit Tiwari

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस, दोनों टीमों में बिग हिटर्स की कमी नहीं है. एक तरफ मुंबई की टीम में जहां रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड और पंड्या बंधुओं जैसे खतरनाक बल्लेबाज होंगे. तो वहीं, केकेआर के खेमे से इयोन मॉर्गन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन और शुभमन गिल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी उतरेंगे. शुभमन गिल के लिए यह तीसरा आईपीएल है, जहां वो अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहेंगे. वो बेहद काबिल बल्लेबाज हैं और अतिरिक्त कवर पर छक्के लगा सकते हैं. 

Advertisement
5:35 PM (4 वर्ष पहले)

टीम- मुंबई इंडियंस (MI)

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन.

5:34 PM (4 वर्ष पहले)

टीम- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Posted by :- Ajit Tiwari

दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर),  शिवम मावी, इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ,  निखिल नायक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, अलि खान, शुभमन गिल, टॉम बेंटन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.
 

Advertisement
Advertisement