कोलकाता नाइट राइडर्स ने 'करो या मरो' के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 131 रन ही बना पाई.
19 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 129 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. वरुण आरोन (0 रन) और श्रेयस गोपाल (22 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 127 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. कार्तिक त्यागी (1 रन) और श्रेयस गोपाल (21 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 123 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. जोफ्रा आर्चर (5 रन) और श्रेयस गोपाल (19 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 112 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. जोफ्रा आर्चर (4 रन) और श्रेयस गोपाल (9 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 107 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. जोफ्रा आर्चर (1 रन) और श्रेयस गोपाल (7 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 101 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (28 रन) और श्रेयस गोपाल (5 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 96 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (25 रन) और श्रेयस गोपाल (3 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 93 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (23 रन) और श्रेयस गोपाल (2 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 81 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (12 रन) और श्रेयस गोपाल (1 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 74 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (12 रन) और जोस बटलर (29 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 66 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (11 रन) और जोस बटलर (22 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 56 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (10 रन) और जोस बटलर (13 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 45 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (4 रन) और जोस बटलर (9 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 41 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (2 रन) और जोस बटलर (7 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 37 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राहुल तेवतिया (0 रन) और जोस बटलर (5 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 32 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (0 रन) और जोस बटलर (0 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 32 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (1 रन) और जोस बटलर (0 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 27 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (18 रन) और स्टीव स्मिथ (0 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 19 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (11 रन) और स्टीव स्मिथ (0 रन) क्रीज पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 182 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (13 रन) और इयोन मोर्गन (62 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 158 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (6 रन) और इयोन मोर्गन (45 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 152 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (1 रन) और इयोन मोर्गन (45 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 146 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (1 रन) और इयोन मोर्गन (40 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 132 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (13 रन) और इयोन मोर्गन (40 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 121 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (2 रन) और इयोन मोर्गन (40 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 100 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (1 रन) और इयोन मोर्गन (20 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 94 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (39 रन) और इयोन मोर्गन (15 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 88 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (38 रन) और इयोन मोर्गन (11 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 84 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (36 रन) और इयोन मोर्गन (9 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 74 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (35 रन) और इयोन मोर्गन (0 रन) क्रीज पर है.
Match 54. 8.3: WICKET! S Gill (36) is out, c Jos Buttler b Rahul Tewatia, 73/2 https://t.co/1McKPduIki #KKRvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (36 रन) और राहुल त्रिपाठी (29 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 64 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (34 रन) और राहुल त्रिपाठी (27 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 55 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (33 रन) और राहुल त्रिपाठी (20 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (27 रन) और राहुल त्रिपाठी (16 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 32 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (23 रन) और राहुल त्रिपाठी (9 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (14 रन) और राहुल त्रिपाठी (1 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (13 रन) और राहुल त्रिपाठी (0 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 1 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (1 रन) और राहुल त्रिपाठी (0 रन) क्रीज पर है.
Match 54. 0.2: WICKET! N Rana (0) is out, c Sanju Samson b Jofra Archer, 1/1 https://t.co/1McKPduIki #KKRvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी दी है.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेट, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.
कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बैंटन, टिम सेफर्ट.
आखिरी लीग मैच जीतने के साथ 2008 की चैम्पियन रॉयल्स को दूसरे नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की प्रार्थना करनी होगी. उसके लिए किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का चेन्नई सुपर किंग्स से और सनराइजर्स हैदराबाद (KXIP) का मुंबई इंडियंस से हारना जरूरी होगा. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ में जगह बना सकती है. इससे पहले हालांकि उसे केकेआर को हराना होगा. जीत का अंतर जितना अधिक होगा, स्टीव स्मिथ की टीम उतने ही फायदे में रहेगी. दूसरी ओर केकेआर के लिए प्ले ऑफ की राह सबसे कठिन है. उसका नेट रन रेट सभी टीमों से खराब है. अगर वह राजस्थान को हरा दे और होड़ में शामिल दूसरी 12 अंकों वाली टीम 14 अंक तक नहीं पहुंच पाती है, तभी वह क्वालिफाई करेगी. लेकिन यह असंभव लग रहा है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 54वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. प्ले ऑफ की दौड़ ‘अगर-मगर’ के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान की टीम जीत की लय को कायम रखते हुए कोलकाता को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. दुबई में यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.