दिल्ली कैपिटल्स के 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और ये मैच 5 विकेट से जीत लिया.
That's that from Match 38, #KXIP win by 5 wickets with one over to spare.#Dream11IPL pic.twitter.com/75alhy5y2k
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
19 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 167 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. जेम्स नीशाम (10 रन) और दीपक हूडा (15 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 137 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (25 रन) और दीपक हूडा (3 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 130 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (20 रन) और दीपक हूडा (1 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 112 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (44 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (13 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 101 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (36 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (10 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 87 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (25 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (9 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 72 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (11 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (8 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (5 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (4 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 50 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल (5 रन) और क्रिस गेल (27 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 24 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल (5 रन) और क्रिस गेल (2 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 19 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल (2 रन) और क्रिस गेल (1 रन) क्रीज पर है.
Axar strikes! Gets the big wicket of KL Rahul.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
Live - https://t.co/bQCFcXqvRD #Dream11IPL pic.twitter.com/Bi0uee6twp
1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल (0 रन) और केएल राहुल (7 रन) क्रीज पर है.
दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया. शिखर धवन का ये आईपीएल में लगातार दूसरा शतक है.
19 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 157 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (102 रन) और शिमरोन हेटमेयर (7 रन) क्रीज पर है.
Back to back 100s for @SDhawan25 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
He is the first player to have consecutive centuries in IPL.
Take a bow, Gabbar #Dream11IPL pic.twitter.com/yNlWGTni0Y
18 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 145 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (97 रन) और शिमरोन हेटमेयर (0 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 139 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (92 रन) और मार्कस स्टोइनिस (8 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 126 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (82 रन) और मार्कस स्टोइनिस (6 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 117 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (75 रन) और मार्कस स्टोइनिस (4 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 108 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (69 रन) और मार्कस स्टोइनिस (1 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 103 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (66 रन) और ऋषभ पंत (13 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 94 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (59 रन) और ऋषभ पंत (12 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 90 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (57 रन) और ऋषभ पंत (10 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 83 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (56 रन) और ऋषभ पंत (4 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 74 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (50 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (45 रन) और श्रेयस अय्यर (14 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 58 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (37 रन) और श्रेयस अय्यर (12 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (35 रन) और श्रेयस अय्यर (9 रन) क्रीज पर है.
At the end of the powerplay, #DC are 53/1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
Live - https://t.co/bQCFcXI7gd #Dream11IPL pic.twitter.com/2sJgf492pn
5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 44 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (29 रन) और श्रेयस अय्यर (6 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 32 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (17 रन) और श्रेयस अय्यर (6 रन) क्रीज पर है.
Match 38. 3.2: WICKET! P Shaw (7) is out, c Glenn Maxwell b Jimmy Neesham, 25/1 https://t.co/rlNN3NcHcp #KXIPvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 25 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (16 रन) और पृथ्वी शॉ (7 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 16 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (12 रन) और पृथ्वी शॉ (2 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (12 रन) और पृथ्वी शॉ (1 रन) क्रीज पर है.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कैगिसो रबाडा.
Match 38. Delhi Capitals XI: P Shaw, S Dhawan, S Iyer, R Pant, S Hetmyer, M Stoinis, A Patel, R Ashwin, K Rabada, D Sams, T Deshpande https://t.co/rlNN3NcHcp #KXIPvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशाम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
Match 38. Kings XI Punjab XI: KL Rahul, M Agarwal, C Gayle, N Pooran, G Maxwell, J Neesham, D Hooda, M Ashwin, R Bishnoi, M Shami, A Singh https://t.co/rlNN3NcHcp #KXIPvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को गेंदबाजी दी है.
Shreyas Iyer wins the toss and #DC will bat first against #KXIP.#KXIPvDC #Dream11IPL pic.twitter.com/88SVAE5LHP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन और सिमरन सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरित नोर्तजे , डेनियल सेम्स
क्रिस गेल की सफल वापसी से हालांकि सलामी बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव कम हुआ है, विशेषकर राहुल अब अधिक खुलकर खेल सकते हैं. निकोलस पूरन दिखा चुके हैं कि वह क्या करने में सक्षम है, लेकिन उन्होंने अब तक टीम को जीत दिलाने वाली पारी नहीं खेली है. बल्लेबाज के रूप में मैक्सवेल पर दबाव बढ़ रहा है, लेकिन वह उपयोगी स्पिनर साबित हो रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हालांकि टीम के मैक्सवेल के साथ ही बरकरार रहने की उम्मीद है.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. दिल्ली ने 11, जबकि पंजाब ने 14 में जीत हासिल की है. दोनों के बीच 20 सितंबर को इस सीजन का पिछला मुकाबला टाई हो गया था, जिसे सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत लिया था.
आईपीएल के 38वें मुकाबले के मंगलवार को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत से पंजाब का मनोबल बढ़ा होगा, लेकिन अब उसे अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम से भिड़ना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.