Ambati Rayudu is adjudged the Man of the Match for his magnificent knock of 71 off 48 deliveries.#Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/zgxbFmFSJN
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
100 wins as @ChennaiIPL Captain for @msdhoni 👏#Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/jZ91EcCJyF
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
अंबति रायडू की शानदार पारी और फाफ डु प्लेसिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 5 विकेट से हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. रायडू ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. वहीं, फाफ डुप्लेसिस (44 गेंदों पर नाबाद 58, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा.
सबसे ज्यादा रन
- अंबति रायडू 71 रन
- फाफ डु प्लेसिस 58 रन (नॉट आउट)
इनके अलावा मुरली विजय 1 रन, शेन वॉटशन 4 रन और जडेजा 10 रन ही बना सके. वहीं सैम कुरेन ने 6 गेंद में 18 रन की धमाकेदार पारी खेली. धोनी नॉट आउट रहे.
गेंदबाजी
लुंगी नगिदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उनके अलावा जडेजा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट झटके.
Half-centuries from Faf du Plessis and Ambati Rayudu propel #ChennaiSuperKings to a 5 wicket win in the season opener of #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
Scorecard - https://t.co/HAaPi3BpDG #MIvCSK pic.twitter.com/6ebpiThrja
मुंबई ने अंतिम 6 ओवरों केवल 41 रन बनाए और इस बीच 6 विकेट गंवाए जिससे वह 9 विकेट पर 162 रन तक ही पहुंच पाया. आखिर में उसे यह महंगा पड़ा. चेन्नई ने मुंबई से पिछले चारों मैच गंवाए थे लेकिन इस बार वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हराकर शानदार शुरुआत करने में सफल रहा.
सबसे ज्यादा रन
सौरव तिवारी (42 रन, 31 गेंद)
क्विंटन डि कॉक (33 रन, 20 गेंद)
इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन तक नहीं पहुंच पाया. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा 12 रन, सूर्यकुमार यादव 17 रन, कीरोन पोलार्ड 18 रन, हार्दिक पंड्या 14 रन, क्रुणाल पंड्या 3 रन, जेम्स पैटिंसन 11 रन, ट्रेंट बोल्ट (0), राहुल चाहर 2 रन (नॉट आउट) और जसप्रीत बुमराह ने 5 रन (नॉट आउट) बनाए.
विकेट
क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिए. बुमराह सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में सबसे ज्यादा 40 रन दिए.
2013 के बाद से अब तक मुंबई को सीजन के पहले मैच में जीत नहीं मिली है.
2013 - हार vs RCB
2014 - हार vs KKR
2015 - हार vs KKR
2016 - हार vs RPS
2017 - हार vs RPS
2018 - हार vs CSK
2019 - हार vs DC
2020 - हार vs CSK
आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है. अबू धाबी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
चेन्नई ने 4 विकेट पर 147 रन बना दिए हैं. 18वें ओवर में आए सैम कुरेन ने लगातार दो बाउंड्री लगाकर प्रेशर मुंबई पर डाल दिया है. उन्होंने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाया.
पारी के 18वें ओवर में चेन्नई को बड़ा झटका लगा. क्रुणाल पंड्या ने रविंद्र जडेजा को 10 रन पर चलता किया. चेन्नई ने 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं. यहां से चेन्नई को जीत के लिए 17 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है.
चेन्नई को 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर अंबति रायडू 71 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उन्हें राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया. चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 121 रन है. यहां से जीत के लिए चेन्नई को 4 ओवर में 42 रनों की जरूरत है.
15 ओवर में चेन्नई ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. रायडू 69 रन और डु प्लेसिस 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. रायडू और डु प्लेसिस ने 76 गेंदों में 100 रन की साझेदारी पूरी की.
अंबति रायडू ने धमाकेदार अर्धशतक पूरा किया. उन्हें 34 में 50 रन पूरे किए. इस 50 रन की पारी में उन्होंने 198 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. चेन्नई ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं.
10 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर चेन्नई ने 70 रन बना लिए हैं. अंबति रायडू और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं. मुंबई को 10 ओवर में 93 रनों की जरूरत है. यानी जीतने के लिए चेन्नई को 9.3 की रन रेट के हिसाब से रन बनाने होंगे. बता दें कि 10 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 86 रन था.
Started loose and went on to tighten the noose! 🦁💛 #WhistleFromHome #Yellove #WhistlePodu #MIvCSK pic.twitter.com/GzWQ9Ys5hS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. अंबति रायडू (26 रन) और फाफ डु प्लेसिस (18 रन) मैदान पर मौजूद हैं.
चेन्नई ने 5 ओवर में 23 रन बना लिए हैं. बाकी के बचे 15 ओवर में टीम को जीत के लिए 9.33 के रन रेट से रन बटोरने की जरूरत है.
चार ओवर के बाद चेन्नई की टीम ने 2 विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं. वॉटसन और मुरली विजय के आउट होन के बाद अंबति रायडू और फाफ डु प्लेसिस मैदान पर मौजूद हैं.
चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पारी के पहले और दूसरे ओवर की अंतिम गेंदों पर दो झटके लगे. पहले शेन वॉटशन 4 रन बनाकर जेम्स पैटिंशन के शिकार बने. इसके बाद दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ड ने मुरली विजय को 1 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया.
टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. लेकिन 5वें और छठे ओवर में रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के रूप में दो झटके लगने से रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. इसके बाद सूर्यकुमार और सौरभ तिवारी ने मिलकर पारी को संभाला.
दोनों खिलाड़ियों ने कुछ बड़े शॉट भी खेले लेकिन 11वें ओवर में सूर्यकुमार 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 15वें ओवर में सौरभ तिवारी भी 42 रन बनाकर चलते बने. इनके अलावा हार्दिक पंड्या ने दो छक्के जड़े लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए.
पंड्या के बाद उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने 3 रन, किरोन पोलार्ड ने 18 रन जैम्स पैटिंशन ने 11 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ड बिना खाता खोले आउट हो गए, उन्हें दीपक चाहर ने अपना शिकार बनाया. राहुल चाहर और बुमराह नॉट आउट रहे. मुंबई ने इस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए.
चेन्नई की तरफ से जडेजा सबसे महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर दो अहम विकेट भी झटके. वहीं, लुंगी नगिदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इनके अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट, सैम कुरेन-पीयूष चावला ने 1-1 विकेट झटके. अब धोनी की टीम चेन्नई के सामने 163 रनों का लक्ष्य है.
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 162/9
गेंदबाज- दीपक चाहर
पहली गेंद- विकेट (ट्रेंट बोल्ट)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- डॉट
चौथी गेंद- 1 रन
5वीं गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 2 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 156/8
गेंदबाज- लुंगी नगिदी
पहली गेंद- विकेट (कीरोन पोलार्ड)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- डॉट
5वीं गेंद- विकेट (जेम्स पैटिंशन)
छठी गेंद- डॉट
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 151/6
जेम्स पैटिंसन और कीरोन पोलार्ड क्रीज पर, गेंदबाज- सैम कुरेन
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- चौका (जेम्स पैटिंसन)
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- चौका (कीरोन पोलार्ड)
5वीं गेंद- डॉट
छठी गेंद- 1 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 140/6
क्रुणाल पंड्या 3 रन बनाकर आउट
जेम्स पैटिंसन और कीरोन पोलार्ड क्रीज पर, गेंदबाज- लुंगी नगिदी
पहली गेंद- विकेट (क्रुणाल पंड्या 3 रन बनाकर आउट)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- डॉट
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 136/5
क्रुणाल पंड्या और कीरोन पोलार्ड क्रीज पर, गेंदबाज- पीयूष चावला
पहली गेंद- डॉट
दूसरी गेंद- छक्का
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
5वीं गेंद- डॉट
छठी गेंद- 2 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 126/5
सौरभ तिवारी 42 रन बनाकर आउट
हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर आउट
क्रुणाल पंड्या और कीरोन पोलार्ड क्रीज पर, गेंदबाज- जडेजा
पहली गेंद- विकेट (सौरभ तिवारी 42 रन पर आउट)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
5वीं गेंद- विकेट (हार्दिक पंड्या 14 रन पर आउट)
छठी गेंद- 2 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 121/3
हार्दिक पंड्या और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- पीयूष चावला
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- डॉट
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- डॉट
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 116/3
हार्दिक पंड्या और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- लुंगी नगिदी
पहली गेंद- डॉट
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- चौका (सौरभ तिवारी)
चौथी गेंद- चौका (सौरभ तिवारी)
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- डॉट
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 105/3
सूर्यकुमार यादव के आउट होने पर हार्दिक पंड्या क्रीज पर उतरे हैं और आते ही दो लगातार छक्के जड़ दिए.
हार्दिक पंड्या और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- जडेजा
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- डॉट
तीसरी गेंद- डॉट
चौथी गेंद- डॉट
5वीं गेंद- छक्का (हार्दिक पंड्या)
छठी गेंद- छक्का (हार्दिक पंड्या)
दीपक चाहर ने पारी के 11वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को चलता किया. वो महज 17 रन बनाकर सैम कुरेन को कैच दे बैठे.
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 92/3
सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- दीपक चाहर
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- डॉट
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 2 रन
5वीं गेंद- 1 रन
वाइड
छठी गेंद- विकेट (सूर्यकुमार यादव)
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 86/2
सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- पीयूष चावला
वाइड
पहली गेंद- डॉट
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- डॉट
चौथी गेंद- डॉट
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- डॉट
मुंबई की शुरुआत धमाकेदार रही, पहले 4 ओवर तक 45 रन बना चुके थे, लेकिन, रोहित शर्मा कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और उन्हें पारी के 5वें ओवर में पीयूष चावला ने चलता किया. वो सिर्फ 12 रन बना सके. इसके बाद क्विंटन डि कॉक ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक गए. उन्होंने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्हें 6ठे ओवर में सैम कुरेन ने चलता किया.
9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 83/2
सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- जडेजा
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- छक्का (सौरभ तिवारी)
तीसरी गेंद- डॉट
चौथी गेंद- चौका (सौरभ तिवारी)
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 68/2
सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- सैम कुरेन
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- डॉट
चौथी गेंद- 1 रन
5वीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 60/2
सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- जडेजा
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद-1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 51/2
सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी क्रीज पर, गेंदबाज- सैम कुरेन
पहली गेंद- विकेट (डि कॉक आउट)
दूसरी गेंद- डॉट
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- डॉट
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- डॉट
छठे ओवर में मुंबई को दूसरा झटका लगा और सैम कुरेन ने डि कॉक को चलता किया. डि कॉक 33 रन बनाकर आउट हो गए.
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 48/1
सूर्यकुमार यादव और डि कॉक क्रीज पर, गेंदबाज- पीयूष चावला
पहली गेंद- डॉट
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- डॉट
चौथी गेंद- विकेट (12 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट)
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
5वें ओवर मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. पीयूष चावला ने उन्हें 12 रन पर पवेलियन भेज दिया.
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 45/0
रोहित शर्मा और डि कॉक क्रीज पर, गेंदबाज- लुंगी नगिदी
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- चौका (डि कॉक)
वाइड गेंद
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- चौका (डि कॉक)
वाइड गेंद
5वीं गेंद- चौका (डि कॉक)
छठी गेंद- 1 रन
मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर- 27/0
रोहित शर्मा- 11 रन, डि कॉक-16 रन, गेंदबाज- दीपक चाहर
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- डॉट
तीसरी गेंद- डॉट
चौथी गेंद- 1 रन
5वीं गेंद- चौका (डि कॉक)
छठी गेंद- 2 रन
दूसरे ओवर के बाद मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर-19/0
गेंदबाज- सैम करन
पहली गेंद- डॉट
दूसरी गेंद- डॉट
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- चौका (रोहित शर्मा)
5वीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
पहले ओवर के बाद मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 12 रन/0 विकेट, गेंदबाज- दीपक चाहर
पहली गेंद- चौका (रोहित शर्मा)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- चौका
5वीं गेंद- डॉट बॉल
छठी गेंद- 1 रन
चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरूआत की है. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की है.
आज की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
1 शेन वॉटसन, 2 एम विजय, 3 फाफ डु प्लेसिस, 4 अंबति रायडू, 5 एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), 6 केदार जाधव, 7 रवींद्र जडेजा, 8 पीयूष चावला, 9 दीपक चाहर, 10 सैम कुरेन, 11 लुंगी नगिदी.
आज की मुंबई इंडियंस की टीम
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 सौरभ तिवारी, 5 कीरोन पोलार्ड, 6 हार्दिक पंड्या, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 जेम्स पैटिंसन, 9 राहुल चाहर, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
2013 से आईपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस....
2013 - हार
2014 - हार
2015 - हार
2016 - हार
2017 - हार
2018 - हार
2019 - हार
2020 - ?
MS Dhoni is in the house 🎺🎺#MIvCSK #Dream11IPL pic.twitter.com/k7qKhYj8wb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.
MI vs CSK: ओपनिंग को लेकर मुंबई के सामने बड़ा सवाल, लिन को कहां मिलेगा मौका
Lions on the prowl... 😍💛#WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove #MIvCSK pic.twitter.com/95QtfNaBje
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
🚎: We're off to the Sheikh Zayed Cricket Stadium for our #Dream11IPL season opener 🏟️#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/ivIm36PK3o
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2020