Bappa is watching us (always) 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2020
📸: @vlp1994#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/Z1tJq5tHV3
#WATCH Dubai: BCCI President Saurav Ganguly and BCCI Secretary Jay Shah depart for Abu Dhabi's Sheikh Zayed Stadium, ahead of the 1st #IPL2020 match between #ChennaiSuperKings & #MumbaiIndians today pic.twitter.com/eOXqNsvtTU
— ANI (@ANI) September 19, 2020
मुंबई इंडियंस 2013 के बाद से अब तक अपने पहले मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई के खिलाफ पिछले 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
🚎: We're off to the Sheikh Zayed Cricket Stadium for our #Dream11IPL season opener 🏟️#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/ivIm36PK3o
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2020
Lions on the prowl... 😍💛#WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove #MIvCSK pic.twitter.com/95QtfNaBje
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
Just can't wait to see this pride in #Yellove! #WhistlePodu #MIvCSK 🦁💛 pic.twitter.com/Ftk35FMysN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
चेन्नई टीम में इतने सालों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. हालांकि, धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सुरेश रैना इस बार नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रितुराज गायकवाड़ हो सकते थे लेकिन वो भी उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वो करीब 5 बार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
All the best to @ChennaiIPL & @mipaltan for today’s match. Wishing all the players to be healthy and have a good game. Do well @ImRo45 & @msdhoni Can’t wait to watch you boys! Big hug from 6 feet away.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2020
पहले मैच में मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है. रोहित, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, पंड्या बंधु, कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं. वहीं, रही-सही कसर ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल पूरा करने की क्षमता रखते हैं.
कागजों पर आकलन करें तो मुंबई की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है जिसमें रोहित के अलावा हार्दिक और कृणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड और 'डैथ ओवरों के शहंशाह' माने जाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. हालांकि, चेन्नई टीम ने भी साबित किया है कि सफलता और प्रतिभा उनमें कूट-कूट कर भरी है. शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस और रविंद्र जडेजा ने अपना 100 परसेंट इस टीम को दिया है और उम्मीद है कि इस बार ये रोमांच को बरकरार रखेंगे.
इससे पहले भी आईपीएल का आयोजन विदेश में हो चुका है लेकिन इस बार करोड़ों डॉलर का यह सीजन पहली बार बिना दर्शकों के खेला जा रहा है. इसमें क्रिस गेल और डेविड वार्नर के गगनभेदी छक्कों पर तालियां पीटने वाले नहीं होंगे और ना ही सुपर ओवर में कोई शोर सुनाई देगा. हालांकि, फैन्स को इस से खुशी है कि उन्हें खेल देखने को मिलेगा.
Game 🔛 🔥💪🏼#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/j0Evs2MtNQ
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2020
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले का हर अपडेट आप aajtak.in/sports पर क्लिक करके देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का पहला मैच आज शाम 7:30 बजे अबु धाबी में खेला जाएगा.
'डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी' मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यहां आप ऑनलाइन मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं.
भारत में आईपीएल 2020 मैच (MI vs CSK) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर होगा.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.
रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन.