मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया और ये सभी पांच खिताब उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले. मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैम्पियन बनाकर रोहित इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी अब तक एक भी बार फाइनल नहीं गंवाया.
#MumbaiIndians WIN #Dream11IPL 2020 pic.twitter.com/1zU6GOj6Mj
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 13 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस सबसे कामयाब टीम है जिसने सबसे ज्यादा 5 बार ये खिताब जीत लिया है. आईपीएल सीजन 13 के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 156 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेली. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 157 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए.
17 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 147 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (27 रन) और कीरोन पोलार्ड (9 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 137 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (26 रन) और रोहित शर्मा (68 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 126 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (17 रन) और रोहित शर्मा (66 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 116 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (9 रन) और रोहित शर्मा (64 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 112 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (7 रन) और रोहित शर्मा (62 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 91 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (1 रन) और रोहित शर्मा (47 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 88 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (18 रन) और रोहित शर्मा (46 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (17 रन) और रोहित शर्मा (40 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 67 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (16 रन) और रोहित शर्मा (27 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 65 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (15 रन) और रोहित शर्मा (26 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 61 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (13 रन) और रोहित शर्मा (24 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 58 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (11 रन) और रोहित शर्मा (23 रन) क्रीज पर है.
Final. 4.1: WICKET! Q de Kock (20) is out, c Rishabh Pant b Marcus Stoinis, 45/1 https://t.co/6kuxVfvInp #MIvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
4 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 45 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (20 रन) और रोहित शर्मा (21 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 33 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (20 रन) और रोहित शर्मा (9 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 22 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (15 रन) और रोहित शर्मा (7 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (1 रन) और रोहित शर्मा (7 रन) क्रीज पर है.
आईपीएल सीजन 13 के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 156 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेली.
19 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 148 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. अक्षर पटेल (9 रन) और श्रेयस अय्यर (57 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 142 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. अक्षर पटेल (5 रन) और श्रेयस अय्यर (56 रन) क्रीज पर है.
Final. 17.2: WICKET! S Hetmyer (5) is out, c Nathan Coulter-Nile b Trent Boult, 137/5 https://t.co/6kuxVfvInp #MIvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 136 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (5 रन) और श्रेयस अय्यर (55 रन) क्रीज पर है.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Third half-century of the season for @ShreyasIyer15. An important knock by the #DelhiCapitals Skipper.
Live - https://t.co/iH4rfdz9gr #Dream11IPL #Final pic.twitter.com/LmYJoRPMc7
16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 125 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (5 रन) और श्रेयस अय्यर (44 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 118 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (0 रन) और श्रेयस अय्यर (42 रन) क्रीज पर है.
Final. 14.6: WICKET! R Pant (56) is out, c Hardik Pandya b Nathan Coulter-Nile, 118/4 https://t.co/6kuxVfvInp #MIvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
14 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 108 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (48 रन) और श्रेयस अय्यर (41 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 99 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (42 रन) और श्रेयस अय्यर (39 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (39 रन) और श्रेयस अय्यर (37 रन) क्रीज पर है.
Pant and Iyer steady ship for #DelhiCapitals with a solid 50-run partnership.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Live - https://t.co/iH4rfdz9gr #Final #Dream11IPL pic.twitter.com/IMaFfLaD1k
11 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (34 रन) और श्रेयस अय्यर (30 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (32 रन) और श्रेयस अय्यर (26 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 59 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (18 रन) और श्रेयस अय्यर (24 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (12 रन) और श्रेयस अय्यर (22 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 46 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (10 रन) और श्रेयस अय्यर (19 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 41 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (5 रन) और श्रेयस अय्यर (19 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 35 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (4 रन) और श्रेयस अय्यर (14 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 25 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (3 रन) और श्रेयस अय्यर (5 रन) क्रीज पर है.
मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने शिखर धवन को बोल्ड करते हुए दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिराया. धवन 15 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली का स्कोर 22/3
Shikhar is bowled by Jayant Yadav. #DelhiCapitals are three down.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Live - https://t.co/iH4rfdz9gr #Dream11IPL #Final pic.twitter.com/zSpxi7ZK15
3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 20 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (14 रन) और श्रेयस अय्यर (4 रन) क्रीज पर है.
ट्रेंट बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे (2) को विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट करा दिया और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को दूसरा झटका दे दिया. दिल्ली का स्कोर 16/2
WICKET NO.2 for @trent_boult ⚡️⚡️#Dream11IPL #Final pic.twitter.com/13x3zq1NJy
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (9 रन) और अजिंक्य रहाणे (2 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (4 रन) और अजिंक्य रहाणे (1 रन) क्रीज पर है.
ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट करा दिया और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहला झटका दे दिया. दिल्ली का स्कोर 0/1
First delivery into the #Final and Boult gets the wicket of Stoinis.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Live - https://t.co/iH4rfdz9gr #Dream11IPL pic.twitter.com/Wq17Ahs56r
दिल्ली कैपिटल्स: मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, प्रवीण दुबे, एनरिच नॉर्टजे.
One. Last. Time 👊
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020
COME ON! #DelhiCapitals 💪
Follow ball-by-ball updates: https://t.co/uhhODr5u2y#MIvDC #IPLFinal #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/HQil29t28P
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
One 'tactical' change says Ro!
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 10, 2020
Rahul Chahar makes way for Jayant Yadav.
Playing XI: Rohit (C), Quinny (WK), Surya, Ishan, Hardik, Polly, Krunal, NCN, Jayant, Boult, Bumrah#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC
आईपीएल सीजन 13 के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस को गेंदबाजी दी है.
#DelhiCapitals have won the toss and they will bat first in the #Final of #Dream11IPL 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Updates - https://t.co/iH4rfdz9gr pic.twitter.com/ULbAUVAN6z
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्तजे, डैनियल सैम्स.
आईपीएल-13 के फाइनल में तेज गेंदबाजों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल सकता है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. स्पिनर्स टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में इफेक्टिव रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टिजे और मार्कस स्टोइनिस, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट फाइनल में अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं. दुबई के मैदान पर पारी के आगे बढ़ने के साथ-साथ टीम के लिए रन बनाना आसान हो जाता है, इसलिए तेज गेंदबाजों के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वे अपनी टीम को नई गेंद से शानदार शुरुआत दिलाएं.
👀 on the 🎯💥#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/23FuDFILwF
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 10, 2020
दिल्ली के लिए शिखर धवन 600 से अधिक रन बना चुके हैं. अब उन्हें जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के सटीक यॉर्कर और इनस्विंग का सामना करने के लिए कुछ खास करना होगा. इस सत्र में तीन मैचों में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज की है, लेकिन अगर सबसे अहम मुकाबले में दिल्ली बाजी मार लेती है, तो ये तीनों हार बेमानी हो जाएंगी.
#DelhiCapitals opener @SDhawan25 isn’t too far off in the race for the Orange Cap.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Will the Gabbar go big tonight?#Dream11IPL pic.twitter.com/eIXhKc1ADA
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (2008-2020) के बीच अब तक 27 मुकाबले हो चुके हैं. मुंबई ने 15 में बाजी मारी है, जबकि दिल्ली को 12 में जीत मिली. मौजूदा आईपीएल में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं. तीनों में मुंबई ने जीत हासिल की और अब फाइनल में आमने-सामने हैं. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की नजरें 5वें खिताब पर हैं. वहीं, दिल्ली पिछले 12 सीजन में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है.
🅿️ for Polly 😎
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 10, 2020
🅿️ for Pandyas 👬🏻
🅿️ for Power 🔥💪🏼#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC @krunalpandya24 @KieronPollard55 @hardikpandya7 pic.twitter.com/nNeOEhCi7X
आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में मंगलवार को दुबई में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. चार खिताब चीत चुकी सितारों से सजी मुंबई के सामने पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाली दिल्ली की चुनौती होगी, जिसके पास ‘मैच विनर्स’ की कमी नहीं है. यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
A mouth-watering clash is on the cards as the defending champions #MumbaiIndians take on first-time finalists #DelhiCapitals in the summit clash of #Dream11IPL 2020 at Dubai.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Preview by @ameyatilak https://t.co/mK49ayCLWG #MIvDC pic.twitter.com/tfQlIXbF9R