किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को दूसरे सुपर ओवर में मात देते हुए जीत दर्ज की है. IPL के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले.
Match 36. It's all over! Match tied (Kings XI Punjab won the Super Over) https://t.co/CA1DBOjGML #MIvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 11 रन बनाए. दूसरे सुपर ओवर में कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.
#MumbaiIndians 11/1#KXIP need 12 runs to win.#Dream11IPL pic.twitter.com/qR0Jdqt6yc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
How many RTs for this effort? 🤩#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #MIvKXIP pic.twitter.com/jMkX8iy6On
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 18, 2020
मुंबई और पंजाब के बीच में सुपर ओवर मुकाबला भी टाई रहा. मुंबई ने भी सुपर ओवर में 5 रन बनाए. इससे पहले पंजाब ने भी सुपर ओवर में 5 रन बनाए थे. इसके बाद अब एक बार और सुपर ओवर खेला जाएगा.
Another Super Over!!#Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई को जीत के लिए 6 रनों का टारगेट दिया है.
Brilliant bowling by Bumrah in the Super Over.#MumbaiIndians need 6 runs to win.#Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला टाई हो गया है और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया है. मुंबई के दिए 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और मैच टाई हो गया. ये दूसरा मुकाबला है जो टाई रहा. इससे पहले दोपहर में कोलकाता बनाम हैदराबाद का मैच भी सुपर ओवर में पहुंचा था.
SUPER OVER!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 155 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. क्रिस जॉर्डन (1 रन) और दीपक हुड्डा (14 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 150 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (75 रन) और दीपक हुड्डा (12 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 125 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (61 रन) और दीपक हुड्डा (2 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 117 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (54 रन) और दीपक हुड्डा (1 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 108 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (46 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 105 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (43 रन) और निकोलस पूरन (24 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 102 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (41 रन) और निकोलस पूरन (23 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 87 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (38 रन) और निकोलस पूरन (11 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 75 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (37 रन) और क्रिस गेल (24 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (35 रन) और क्रिस गेल (22 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (34 रन) और क्रिस गेल (14 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 51 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (32 रन) और क्रिस गेल (7 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 40 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (21 रन) और क्रिस गेल (7 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 34 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (21 रन) और क्रिस गेल (1 रन) क्रीज पर हैं.
Match 36. 3.3: WICKET! M Agarwal (11) is out, b Jasprit Bumrah, 33/1 https://t.co/CA1DBOjGML #MIvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 33 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (21 रन) और मयंक अग्रवाल (11 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (3 रन) और मयंक अग्रवाल (10 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और कीरोन पोलार्ड ने 34-34 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 156 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. कीरोन पोलार्ड (15 रन) और नाथन कूल्टर नाइल (23 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 144 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. कीरोन पोलार्ड (15 रन) और नाथन कूल्टर नाइल (11 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 122 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. कीरोन पोलार्ड (2 रन) और नाथन कूल्टर नाइल (2 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 117 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कीरोन पोलार्ड (0 रन) और क्विंटन डि कॉक (52 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 114 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (7 रन) और क्विंटन डि कॉक (50 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 102 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (6 रन) और क्विंटन डि कॉक (39 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 93 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (33 रन) और क्विंटन डि कॉक (37 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 83 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (28 रन) और क्विंटन डि कॉक (36 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 80 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (26 रन) और क्विंटन डि कॉक (35 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 70 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (25 रन) और क्विंटन डि कॉक (27 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 60 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (16 रन) और क्विंटन डि कॉक (26 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 53 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (10 रन) और क्विंटन डि कॉक (25 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 46 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (3 रन) और क्विंटन डि कॉक (25 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 43 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (1 रन) और क्विंटन डि कॉक (24 रन) क्रीज पर हैं.
The Captain asked for three wickets in the powerplay and the bowlers have done the job 👌#MI 43/3 after 6 overs.#Dream11IPL pic.twitter.com/11h3I0LL4n
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 38 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (7 रन) और क्विंटन डि कॉक (20 रन) क्रीज पर हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को गेंदबाजी दी है.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेंटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई ने 14, जबकि पंजाब ने 11 में जीत हासिल की है. इस सीजन में मुंबई ने पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में 1 अक्टूबर को 48 रनों से जीत पाई थी.
आईपीएल के 13वें सीजन के 36वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम लगातार 5 मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रही है, दूसरी तरफ क्रिस गेल की वापसी से पंजाब का उत्साह जगा है. दुबई में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई एक जीत से प्ले ऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगी, जबकि पंजाब की टीम एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकती है. किंग्स इलेवन 8 में से 2 मैच ही जीत पाई है.