MI vs SRH Live Score mumbai indians vs sunrisers hyderabad IPL 2020 इस जीत के साथ ही मुंबई प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है.
That's that! @mipaltan win by 34 runs and register another win in #Dream11IPL 2020.#MIvSRH pic.twitter.com/CIZEjDmvXa
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया है. 208 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए.
19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 172/7 है.
राशिद खान और संदीप शर्मा क्रीज पर हैं.
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 162/5 है.
अभिषेक शर्मा (10 रन) और अब्दुल समद (14 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 158/5 है.
अभिषेक शर्मा (7 रन) और अब्दुल समद (13 रन) क्रीज पर हैं.
हैदराबाद को 16वें ओवर में जेम्स पैटिंसन की गेंद पर बड़ा झटका लगा. ईशान किशन ने वॉर्नर को 60 रन के निजी स्कोर लपका और पवेलियन का रास्ता दिखाया. वॉर्नर ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए. यहां से 36 गेंदों में 67 रनों की जरूरत है.
15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 139/5 है.
वॉर्नर (58 रन) और अभिषेक शर्मा (4 रन) क्रीज पर हैं.
15वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर प्रियम गर्ग ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. उन्होंने 7 गेंद पर 8 रन बनाए.
13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 123/3 है.
वॉर्नर (56 रन) और प्रियम गर्ग (2 रन) क्रीज पर हैं.
पारी के 13वें ओवर में हैदराबाद को बड़ा झटका लगा और केन विलियमसन 3 रन पर आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
OUUUUT!!!!!!
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 4, 2020
Boult's dismissed his Kiwi skipper!
Williamson has guided a slower ball to Quinton behind the stumps. What a moment in the game!#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #MIvSRH
वॉर्नर ने समझदारी भरी पारी खेलकर 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 12 ओवर में 115 रन बन गए हैं. यहां से 48 गेंदों में 94 रनों की जरूरत है. वॉर्नर और विलियमसन क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 94/2 है.
वॉर्नर (33 रन) और विलियमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.
209 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा और सेट हो चुके मनीष पांडे 30 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए. जेम्स पैटिंसन ने अपना शिकार बनाया.
9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 86/1 है.
वॉर्नर (27 रन) और मनीष पांडे (29 रन) क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों ने 50 रनों की साझेदारी बना ली है.
8वें ओवर में मनीष पांडे को एक जीवनदान मिला. पोलार्ड की गेंद पर मनीष पांडे ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर हार्दिक पंड्या ने कैच छोड़ दिया.
7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 59/1 है. क्रुणाल पंड्या के इस ओवर में सिर्फ 3 रन आए.
वॉर्नर (16 रन) और मनीष पांडे (15 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 42/1 है.
वॉर्नर (6 रन) और मनीष पांडे (8 रन) क्रीज पर हैं.
पारी के 5वें ओवर में लय में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.
2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 20/0 है.
वॉर्नर (2 रन) और बेयरस्टो (18 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 8/0 है.
वॉर्नर और बेयरस्टो क्रीज पर हैं.
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली है.
20 ओवर में मुंबई ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए. मुंबई के लिए क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के सामने अब 209 का टारगेट है.
कीरोन पोलार्ड (25 रन) और क्रुणाल पंड्या (20 रन) नाबाद रहे.
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर कौल ने हार्दिक पंड्या को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 19 गेंदों में 28 रन बनाए.
19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 187/4 है.
कीरोन पोलार्ड (24 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 174/4 है.
कीरोन पोलार्ड (16 रन) और हार्दिक पंड्या (23 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 149/4 है.
कीरोन पोलार्ड (0 रन) और हार्दिक पंड्या (14 रन) क्रीज पर हैं.
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन 31 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. मुंबई ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकासान पर 147 रन बना लिए हैं. संदीप शर्मा ने किशन को शिकार बनाया.
14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 134/3 है.
ईशान किशन (30 रन) और हार्दिक पंड्या (1 रन) क्रीज पर हैं.
पारी के 14वें ओवर में राशिद खान ने मुंबई को तीसरा झटका दिया. उन्होंने डि कॉक को 67 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 111/2 है. डि कॉक ने सही समय पर मुंबई के लिए रन बनाए हैं.
ईशान किशन (22 रन) और क्विंटन डि कॉक (54 रन) क्रीज पर हैं.
Quinny brings up his first fifty of the season in style! 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 4, 2020
Live Updates: https://t.co/bxvpyHPvx3
Ball-to-ball: https://t.co/CjbKYHWZEv#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvSRH @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/07nKdKxENP
11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 94/2 है.
ईशान किशन (12 रन) और क्विंटन डि कॉक (47 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 83/2 है.
ईशान किशन (8 रन) और क्विंटन डि कॉक (40 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 67/2 है.
ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.
6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 48/2 है.
ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.
Kishan joins Quinton in the middle!#MI - 48/2 (6)#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #MIvSRH
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 4, 2020
खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव को सिद्धार्थ कौल ने अपना पहला शिकार बनाया. यादव ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए.
That was also @Sidda79_KauL's 50th IPL wicket 💪🙌#MIvSRH #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/o8cCLH7orM
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 4, 2020
5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 38/1 है.
सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 25/1 है.
सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.
4 4 4
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 4, 2020
Sharjah मध्ये सूर्य तापला आहे, घामाघूम होऊ नका!
2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7/1 है.
सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.
मुंबई को पहले ही ओवर में संदीप शर्मा ने बड़ा झटका दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को चलता किया. रोहित 6 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने मुंबई की पारी की शुरुआत की है. वहीं, संदीप शर्मा ने गेंदबाजी की कमान संभाली है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
जॉनी बेयरस्टो
मनीष पांडे
केन विलियमसन
प्रियम गर्ग
अब्दुल समद
अभिषेक शर्मा
राशिद खान
संदीप शर्मा
सिद्धार्थ कौल
टी. नटराजन
Match 17. Sunrisers Hyderabad XI: D Warner, J Bairstow, M Pandey, K Williamson, P Garg, A Samad, A Sharma, R Khan, S Sharma, S Kaul, T Natarajan https://t.co/rClwjD0gHC #MIvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
टीम- मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक
सूर्यकुमार यादव
ईशान किशन
कीरोन पोलार्ड
हार्दिक पंड्या
क्रुणाल पंड्या
राहुल चाहर
जेम्स पैटिंसन
ट्रेंट बोल्ट
जसप्रीत बुमराह
Playing XI: Rohit (C), QdK (WK), Surya, Ishan, Hardik, Pollard, Krunal, Chahar, Pattinson, Boult, Bumrah#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvSRH
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 4, 2020
सीएसके पर 7 रनों की जीत के बाद सनराइजर्स के हौसले भी बुलंद हैं. इस मैच में उसके युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे सीनियर खिलाड़ियों पर से दबाव कम होगा और टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि कप्तान डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे बल्ले से अच्छा योगदान देंगे. केन विलियमसन से मध्यक्रम को मजबूती देने की उम्मीद होगी.
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का फॉर्म चिंताजनक जरूर हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे. गत चैम्पियन के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि उनका मध्य क्रम शानदार लय में है. ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड के सहजता से बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं. टीम के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. अनुभवी तेज गेंदबाजों को स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या का अच्छा साथ मिल रहा है.
आज के मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. अभी तक के 4 मैचों में 2 मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस की कोशिश इस अनुभवी गेंदबाज की गैरमौजूदगी में शारजाह के छोटे मैदान पर अधिक बड़े शॉट खेलने की होगी. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने चार मैचों में 170 रन बनाए हैं और वह शानदार लय में चल रहे है. उनके पास किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त करने की क्षमता है.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी हैदराबाद की टीम को आज स्को चेज करना होगा.
Ro wins the coin-toss and we will bat first in Sharjah!
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 4, 2020
First innings prediction?
Participate on https://t.co/uCQnbROzNp and stand a chance to win BIG!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvSRH
शारजाह में होने वाले आज के मुकाबले में भी रनों की बरसात देखी जा सकती है. मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है. मुंबई के पास डेथ ओवर में मजबूत गेंदबाजी का विकल्प मौजूद है. वहीं भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण हैदराबाद को गेंदबाजी में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
भुवनेश्वर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को 19वें ओवर की पहली गेंद पर यॉर्कर डालने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके थे. वह फिजियो की मदद से मैदान से बाहर गए थे.
टीम- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और संजय यादव.
टीम- मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन.