रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक तरफा मुकाबले में 82 रनों से मात दे दी. बेंगलुरु के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता 112/9 रन ही बना पाई.
18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 104 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. कमलेश नागरकोटी (2 रन) और वरुण चक्रवर्ती (3 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 95 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कमलेश नागरकोटी (1 रन) और राहुल त्रिपाठी (12 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 86 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (0 रन) और राहुल त्रिपाठी (6 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 71 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (2 रन) और राहुल त्रिपाठी (5 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 69 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (1 रन) और राहुल त्रिपाठी (4 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 66 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (0 रन) और इयोन मोर्गन (8 रन) क्रीज पर हैं.
Match 28. 10.3: WICKET! D Karthik (1) is out, b Yuzvendra Chahal, 62/4 https://t.co/RrNBeTCLp6 #RCBvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
10 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 61 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (1 रन) और इयोन मोर्गन (6 रन) क्रीज पर हैं.
Match 28. 9.3: WICKET! S Gill (34) is out, run out (Isuru Udana), 55/3 https://t.co/RrNBeTCLp6 #RCBvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
9 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (33 रन) और इयोन मोर्गन (1 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 51 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (31 रन) और इयोन मोर्गन (0 रन) क्रीज पर हैं.
Match 28. 7.6: WICKET! N Rana (9) is out, b Washington Sundar, 51/2 https://t.co/RrNBeTCLp6 #RCBvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (26 रन) और नीतीश राणा (6 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 39 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (24 रन) और नीतीश राणा (5 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (13 रन) और टॉम बेंटन (8 रन) क्रीज पर हैं.
Match 28. 3.6: WICKET! T Banton (8) is out, b Navdeep Saini, 23/1 https://t.co/RrNBeTCLp6 #RCBvKKR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 16 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (7 रन) और टॉम बेंटन (7 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (6 रन) और टॉम बेंटन (4 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (5 रन) और टॉम बेंटन (2 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. इसके अलावा एरॉन फिंच ने 47 रन, देवदत्त पडीक्कल ने 32 रन और कप्तान विराट कोहली ने 33 रन बनाए.
The AB-Virat partnership - 3000 runs and counting 🤜🤛#Dream11IPL pic.twitter.com/DmjOlWs6hO
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 177 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (58 रन) और विराट कोहली (30 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 165 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (57 रन) और विराट कोहली (21 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 148 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (43 रन) और विराट कोहली (20 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 129 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (26 रन) और विराट कोहली (20 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 111 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (8 रन) और विराट कोहली (21 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 107 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (7 रन) और विराट कोहली (17 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 99 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (5 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर हैं.
A beautiful delivery from Prasidh Krishna gets the wicket of Finch.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
Live - https://t.co/rfjd3LvjW6 #Dream11IPL pic.twitter.com/mAtYymKUQ0
12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 90 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (43 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 78 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (36 रन) और विराट कोहली (6 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 72 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (33 रन) और विराट कोहली (3 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 69 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (33 रन) और विराट कोहली (1 रन) क्रीज पर हैं.
First the conversation and then the wicket!!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
What do you reckon was the discussion between @Eoin16 & @Russell12A ?#Dream11IPL pic.twitter.com/HPwiBBfTZU
7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 58 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (32 रन) और देवदत्त पडिक्कल (25 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 47 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (23 रन) और देवदत्त पडिक्कल (23 रन) क्रीज पर हैं.
A steady start here for the #RCB. At the end of the powerplay, the scoreboard reads 47/0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
Live - https://t.co/rfjd3LvjW6 #Dream11IPL pic.twitter.com/8TeYgQoiOI
5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 41 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (18 रन) और देवदत्त पडिक्कल (22 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 37 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (16 रन) और देवदत्त पडिक्कल (21 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 27 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (15 रन) और देवदत्त पडिक्कल (12 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 19 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (15 रन) और देवदत्त पडिक्कल (4 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (7 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम बेंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
A look at the Playing XI for #RCBvKKR #Dream11IPL pic.twitter.com/Lo2xATtaub
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को गेंदबाजी का मौका दिया है.
#RCB wins the toss and they will bat first against #KKR in Match 28 of #Dream11IPL.#RCBvKKR pic.twitter.com/MKARrLBUxM
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.
कोलकाता के लिए अच्छी बात यह रही थी कि कप्तान कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी. अब देखना होगा कि कप्तान उसे किस हद तक जारी रख सकते हैं. सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल भी फॉर्म में हैं. गिल ने पंजाब के खिलाफ 57 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब कोलकाता की चिंता आंद्रे रसेल की फॉर्म है. रसेल जिस प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं इस सीजन तो वो उसकी झलक तक नहीं दिखा पाएं हैं. इस छोटे मैदान पर कोलकाता उम्मीद करेगी की रसेल अपने रंग में लौटें.
कप्तान कोहली बीत तीन मैचों में अपनी फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अकेले खड़े रहकर नाबाद 90 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर दिया था जिसका बचाव करने में उनकी टीम सफल भी रहे थे.
आईपीएल सीजन 2020 का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है. विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में हराया. वहीं, कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी.