किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में 8 विकेट से मात दे दी. केएल राहुल ने 61 रन बनाए और क्रिस गेल ने 53 रनों की पारी खेली.
That's that from Sharjah. What a nail-biting finish as #KXIP win by 8 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/9CHukKlTjO
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 165 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (59 रन) और क्रिस गेल (51 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 146 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (58 रन) और क्रिस गेल (36 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 126 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (51 रन) और क्रिस गेल (24 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (50 रन) और क्रिस गेल (22 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 119 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (48 रन) और क्रिस गेल (20 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 103 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (46 रन) और क्रिस गेल (6 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 88 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (33 रन) और क्रिस गेल (4 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 84 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (31 रन) और क्रिस गेल (2 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 82 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (30 रन) और क्रिस गेल (2 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 78 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (28 रन) और क्रिस गेल (0 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 65 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (26 रन) और मयंक अग्रवाल (38 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (25 रन) और मयंक अग्रवाल (30 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (23 रन) और मयंक अग्रवाल (22 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 33 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (15 रन) और मयंक अग्रवाल (17 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 18 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (14 रन) और मयंक अग्रवाल (3 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (5 रन) और मयंक अग्रवाल (0 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और मयंक अग्रवाल (0 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 171 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए.
24 runs in the final over off Shami as #RCB post a total of 171/6 on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
Scorecard - https://t.co/yGA2RjN0TX #Dream11IPL #RCBvKXIP pic.twitter.com/BjGUJo0TvB
19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 147 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. इसुरु उदाना (3 रन) और क्रिस मॉरिस (8 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 137 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. इसुरु उदाना (1 रन) और क्रिस मॉरिस (0 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 133 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (45 रन) और एबी डिविलियर्स (2 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 127 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (41 रन) और एबी डिविलियर्स (0 रन) क्रीज पर हैं.
Match 31. 15.6: WICKET! S Dube (23) is out, c KL Rahul b Chris Jordan, 127/4 https://t.co/mDPQ6BSJJS #RCBvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 122 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (40 रन) और शिवम दुबे (21 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 103 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (36 रन) और शिवम दुबे (8 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 97 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (33 रन) और शिवम दुबे (6 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (31 रन) और शिवम दुबे (5 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 83 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (29 रन) और शिवम दुबे (1 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 83 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (25 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (13 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (23 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (7 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 69 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (19 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (5 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 63 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (17 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) क्रीज पर हैं.
Match 31. 6.3: WICKET! A Finch (20) is out, b Murugan Ashwin, 62/2 https://t.co/mDPQ6BSJJS #RCBvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 57 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (16 रन) और एरॉन फिंच (16 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 49 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (10 रन) और एरॉन फिंच (16 रन) क्रीज पर हैं.
Match 31. 4.1: WICKET! D Padikkal (18) is out, c Nicholas Pooran b Arshdeep Singh, 38/1 https://t.co/mDPQ6BSJJS #RCBvKXIP #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 38 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (18 रन) और एरॉन फिंच (15 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 27 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (9 रन) और एरॉन फिंच (13 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 18 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (2 रन) और एरॉन फिंच (12 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (1 रन) और एरॉन फिंच (7 रन) क्रीज पर हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
A look at the Playing XI for #RCBvKXIP.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
The Universe Boss is back in the #KXIP XI. #Dream11IPL pic.twitter.com/oekh2dX3T3
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले गेंदबाजी का मौका दिया है.
Virat Kohli wins the toss and #RCB will bat first against #KXIP at Sharjah.#Dream11IPL pic.twitter.com/akYXohimjf
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदास पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह.
आईपीएल के 13वें सीजन के 31 मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. अब तक ऑलराउंड खेल दिखाने में नाकाम रही पंजाब की टीम विस्फोटक क्रिस गेल के सहारे अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने का प्रयास करेगी. शारजाह में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. बेंगलुरु ने 12, जबकि पंजाब ने 13 में जीत हासिल की है. मौजूदा आईपीएल में किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ करीबी मैच गंवाए हैं. उसने जो 7 मैच खेले हैं, उनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा और प्ले ऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.