दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात देकर टॉप 2 में जगह बना ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 152 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि एबी डिविलियर्स ने 35 रनों की पारी खेली. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में 154 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 54 रन बनाए जबकि रहाणे ने 60 रनों की पारी खेली.
17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 134 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (58 रन) और ऋषभ पंत (2 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 128 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (55 रन) और श्रेयस अय्यर (7 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 121 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (50 रन) और श्रेयस अय्यर (5 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 109 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (42 रन) और श्रेयस अय्यर (1 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 86 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (45 रन) और अजिंक्य रहाणे (30 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (41 रन) और अजिंक्य रहाणे (29 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 73 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (35 रन) और अजिंक्य रहाणे (27 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 66 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (30 रन) और अजिंक्य रहाणे (25 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 62 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (27 रन) और अजिंक्य रहाणे (24 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (25 रन) और अजिंक्य रहाणे (17 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 42 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (23 रन) और अजिंक्य रहाणे (8 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 34 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (21 रन) और अजिंक्य रहाणे (2 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (16 रन) और अजिंक्य रहाणे (2 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 19 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (10 रन) और अजिंक्य रहाणे (0 रन) क्रीज पर है.
A Siraj Special!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
First wicket for Siraj as Shaw is bowled for 9.
Live - https://t.co/k9MT7oc7yJ #Dream11IPL pic.twitter.com/spH9oNvDnG
1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शिखर धवन (10 रन) और पृथ्वी शॉ (1 रन) क्रीज पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 152 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि एबी डिविलियर्स ने 35 रनों की पारी खेली.
19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 145 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (34 रन) और शिवम दुबे (17 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 134 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (27 रन) और शिवम दुबे (13 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 117 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (22 रन) और शिवम दुबे (1 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 112 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (18 रन) और शिवम दुबे (0 रन) क्रीज पर है.
Nortje gets two in an over!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
Two quick wickets as Padikkal and Morris depart.
Live - https://t.co/k9MT7oc7yJ #Dream11IPL pic.twitter.com/CMRNsWfBNt
15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 103 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (9 रन) और देवदत्त पडिक्कल (50 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 90 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (5 रन) और देवदत्त पडिक्कल (43 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 83 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (1 रन) और देवदत्त पडिक्कल (40 रन) क्रीज पर है.
Ashwin strikes!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
Gets the BIG wicket of Kohli who departs for 29.
Live - https://t.co/k9MT7oc7yJ #Dream11IPL pic.twitter.com/mlZV6dXV8s
12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (29 रन) और देवदत्त पडिक्कल (39 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (20 रन) और देवदत्त पडिक्कल (35 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 60 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (14 रन) और देवदत्त पडिक्कल (33 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 56 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (12 रन) और देवदत्त पडिक्कल (31 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 52 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (10 रन) और देवदत्त पडिक्कल (29 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 46 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (7 रन) और देवदत्त पडिक्कल (26 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 40 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (6 रन) और देवदत्त पडिक्कल (21 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 31 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (1 रन) और देवदत्त पडिक्कल (17 रन) क्रीज पर है.
Rabada strikes!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
Philippe tries to go big down the ground but gets a leading edge through cover. Prithvi is under the catch and makes no mistakes.#Dream11IPL pic.twitter.com/Zy3O6f2DoE
4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 25 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जोश फिलिप (12 रन) और देवदत्त पडिक्कल (12 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 16 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जोश फिलिप (10 रन) और देवदत्त पडिक्कल (5 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 10 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जोश फिलिप (5 रन) और देवदत्त पडिक्कल (5 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 4 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जोश फिलिप (3 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्टजे.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against #RCB #Dream11IPL pic.twitter.com/5qW3fCq8Xg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्ज, डैनियल सैम्स.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.
दिल्ली और आरसीबी लगातार हार से आहत हैं. दिल्ली ने लगातार 4 तो आरसीबी ने 3 मैच गंवाए हैं, जिससे पता चलता है कि बेहद प्रतिस्पर्धी आईपीएल में चीजें किस तेजी से करवट बदलती हैं. अब ये दोनों टीमें हार का क्रम तोड़कर शीर्ष दो में स्थान बनाने का प्रयास करेंगी, जिससे कि उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके मिलें. इस मैच में हारने वाली टीम भी प्ले ऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
आईपीएल के 13वें सीजन के 55वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों की निगाहें हार की लय तोड़कर अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर टिकी होंगी. अबु धाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.