scorecardresearch
 
Advertisement

IPL के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, राजस्थान ने ठोक डाले 224 रन, पंजाब को 4 विकेट से हराया

aajtak.in | 28 सितंबर 2020, 12:01 AM IST

आईपीएल 2020 के 9वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया है. साथ ही राजस्थान ने रन चेज का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है.

RR vs KXIP Live Cricket Score, IPL 2020 RR vs KXIP Live Cricket Score, IPL 2020
11:43 PM (4 वर्ष पहले)

सैमसन और तेवतिया की सचिन ने की तारीफ

Posted by :- Ajit Tiwari
11:42 PM (4 वर्ष पहले)

सैमसन मैन ऑफ द मैच

Posted by :- Ajit Tiwari
11:28 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान ने किया सबसे बड़ा चेज

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब के 224 रनों के टारगेट को चेज करके राजस्थान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब तक आईपीएल में सफलतापूर्वक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही नाम था. उसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 217/7 रन बनाए थे.

राजस्थान रॉयल्स ने 2010 आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 223/5 बनाए थे, लेकिन तब उसे हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 247 रनों का लक्ष्य दिया था.

11:15 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
11:06 PM (4 वर्ष पहले)

एक ओवर में 5 छक्के

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 18वें ओवर में तेवतिया ने कॉर्ट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच को राजस्थान के खेमे में डाल दिया.

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

सैमसन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने संजू सैमसन 85 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

10:46 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान को 5 ओवर में 84 रनों की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 140/2 है.
तेवतिया (14 रन) और संजू सैमसन (64 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:36 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 122/2 है.
तेवतिया (5 रन) और संजू सैमसन (55 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:31 PM (4 वर्ष पहले)

पूरन की खतरनाक फील्डिंग

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
10:27 PM (4 वर्ष पहले)

सैमसन के 50 पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

27 गेंदों में सैमसन ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 50 रन पूरे कर लिए हैं.

10:26 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

11 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 112/2 है.
तेवतिया (3 रन) और संजू सैमसन (49 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:25 PM (4 वर्ष पहले)

215 रन चेज कर चुका है राजस्थान

Posted by :- Ajit Tiwari

अब तक आईपीएल में सफलतापूर्वक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही नाम है. उसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 217/7 रन बनाए थे.

राजस्थान रॉयल्स ने 2010 आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 223/5 बनाए थे, लेकिन तब उसे हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 247 रनों का लक्ष्य दिया था.

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान का स्कोर 100/2

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 100/2 है.
तेवतिया (0 रन) और संजू सैमसन (41 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:15 PM (4 वर्ष पहले)

स्मिथ आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

जेम्स नीशाम ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया. फिफ्टी लगाकर कप्तान स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट गए.

Advertisement
10:13 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान के 100 रन

Posted by :- Ajit Tiwari

55 गेंदों में राजस्थान के 100 रन पूरे हो गए हैं. वहीं स्मिथ ने 26 गेंदों में 50 रन पूरे किए.

10:01 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 80/1 है.
स्टीव स्मिथ (46 रन) और संजू सैमसन (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:50 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 55/1 है.
स्टीव स्मिथ (23 रन) और संजू सैमसन (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:47 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान की शानदार शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 44/1 है.
स्टीव स्मिथ (23 रन) और संजू सैमसन (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:41 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 30/1 है.
स्टीव स्मिथ (12 रन) और संजू सैमसन (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
9:38 PM (4 वर्ष पहले)

बटलर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

224 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. जोस बटलर 4 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल के शिकार बने.

9:36 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 19/0 है.
स्मिथ (12 रन) और बटलर (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:29 PM (4 वर्ष पहले)

पहला ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 11/0 है.
स्मिथ (8 रन) और बटलर (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:25 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान की पारी शुरू, बटलर-स्मिथ क्रीज पर

Posted by :- Ajit Tiwari

स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. वहीं, पंजाब की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

183 रनों की पार्टनरशिप

Posted by :- Ajit Tiwari

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने शुरू से ही गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना शुरू किया और 5 ओवर से पहले 50 रन बोर्ड पर लगा डाले. इसके बाद भी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल नहीं रुके. उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 183 रनों की साझेदारी कर डाली.

मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों पर शतक लगाया और 106 रनों की पारी खेली. वहीं, केएल राहुल ने भी बेहतरीन 69 रन बनाए. दोनों के आउट होने के बाद आए निकोलस पूरन ने 8 गेंदों में 25 रन ठोककर रही सही कसर पूरी कर दी. उनके अलावा मैक्सवेल ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए.

Advertisement
9:09 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान को 224 रनों का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

20 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 223/2 है.
मैक्सवेल (13 रन) और पूरन (25 रन) नाबाद रहे.

9:03 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 205/2 है.
मैक्सवेल (12 रन) और पूरन (9 रन) क्रीज पर हैं.

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब के दो विकेट गिरे

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 194/2 है.
मैक्सवेल और पूरन क्रीज पर हैं.

8:59 PM (4 वर्ष पहले)

केएल आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

केएल राहुल 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 54 गेंदों पर 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से ये रन बनाए और राजपूत के शिकार हो गए.

8:53 PM (4 वर्ष पहले)

मयंक आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

7 छक्कों और 10 चौकों की मदद से मयंक ने 106 रनों की पारी खेली और टॉम कुरेन के शिकार हुए.

Advertisement
8:48 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद स्कोर 178/0

Posted by :- Ajit Tiwari

16 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 178/0 है.
केएल राहुल (67 रन) और मयंक अग्रवाल (102 रन) क्रीज पर हैं.
 

8:45 PM (4 वर्ष पहले)

मयंक की तूफानी बल्लेबाजी, जड़ शतक

Posted by :- Ajit Tiwari

मयंक ने 45 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया है.

8:37 PM (4 वर्ष पहले)

शतक के करीब मयंक

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 161/0 है.
केएल राहुल (58 रन) और मयंक अग्रवाल (95 रन) क्रीज पर हैं.

8:29 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 138/0 है.
केएल राहुल (50 रन) और मयंक अग्रवाल (81 रन) क्रीज पर हैं.

8:28 PM (4 वर्ष पहले)

केएल के 50 पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने राजस्थान के गेंदबाज बेअसर दिख रहे हैं. मयंक के बाद केएल राहुल ने भी 35 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक पूरा कर लिया है.

Advertisement
8:18 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर में लगीं 15 बाउंड्रीज

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 110/0
चौके - 9
छक्के - 6
केएल राहुल (36 रन) और मयंक अग्रवाल (69 रन) क्रीज पर हैं.

8:13 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर में पंजाब के 100 रन

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 102/0 है.
केएल राहुल (34 रन) और मयंक अग्रवाल (63 रन) क्रीज पर हैं.

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

छक्के के साथ मयंक की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

मयंक अग्रवाल ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में तूफानी अर्धशतक पूरा कर लिया. इसी के साथ पंजाब की टीम के 90 रन पूरे हो गए हैं.

8:07 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 86/0 है.
केएल राहुल (33 रन) और मयंक अग्रवाल (48 रन) क्रीज पर हैं.

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर में स्कोर 67/0

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 67/0 है.
केएल राहुल (31 रन) और मयंक अग्रवाल (31 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:54 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 58/0 है.
केएल राहुल (25 रन) और मयंक अग्रवाल (28 रन) क्रीज पर हैं.

7:51 PM (4 वर्ष पहले)

अग्रवाल और राहुल का धमाका

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजी की जमकर धुनाई की है. 5 ओवर खत्म होने से पहले ही पंजाब के 50 रन पूरे हो गए हैं.

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की धमाकेदार शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 41/0 है.
केएल राहुल (19 रन) और मयंक अग्रवाल (19 रन) क्रीज पर हैं.

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 28/0 है.
केएल राहुल (6 रन) और मयंक अग्रवाल (19 रन) क्रीज पर हैं.

7:39 PM (4 वर्ष पहले)

दो ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 11/0 है.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:35 PM (4 वर्ष पहले)

पहला ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 3/0 है.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.

7:30 PM (4 वर्ष पहले)

केएल और मयंक ने पारी की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने की है. वहीं जयदेव उनादकट ने राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की है.

7:15 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari
7:10 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल
मयंक अग्रवाल
करुण नायर
निकोलस पूरन
ग्लेन मैक्सवेल
सरफराज खान
जेम्स नीशाम
रवि बिश्नोई
शेल्डन कॉट्रेल
मोहम्मद शमी
मुरुगन अश्विन

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम-राजस्थान रॉयल्स (RR)
स्टीव स्मिथ (कप्तान)
संजू सैमसन
अंकित राजपूत
जयदेव उनादकट
श्रेयस गोपाल
राहुल तेवतिया
जोफ्रा आर्चर
रियान पराग
जोस बटलर
रॉबिन उथप्पा
टॉम कुरेन

Advertisement
7:03 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की पहले बल्लेबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी केएल राहुल के टीम की बल्लेबाजी पहले देखने को मिलेगी.

7:00 PM (4 वर्ष पहले)

आर्चर पर सारा दारोमदार

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब के संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के सामने उसे और सतर्क रहना होगा. हालांकि, गेंदबाजी में भी टीम के लिए चिंता है. आर्चर को छोड़कर कोई और गेंदबाज पहले मैच में असरदार नहीं दिखा था. राहुल तेवतिया ने जरूर अहम समय पर विकेट निकाल टीम की जीत पक्की की थी, लेकिन वह खर्चीले भी रहे थे. जयदेव उनादकट, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल का भी यही हाल था.
 

6:51 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान के लिए मध्य क्रम परेशानी का सबब!

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान के अगर पिछले मैच को देखा जाए तो संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला था. लेकिन इन दोनों से पहले और बाद में कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था. युवा यशस्वी जायसवाल अपने पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे. अनुभवी रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर ने भी निराश किया था. स्थिति यह थी कि अगर जोफ्रा आर्चर आखिरी ओवर में चार छक्के नहीं लगाते तो टीम संजू और स्मिथ की शुरुआत को बर्बाद कर 200 रन भी नहीं बना पाती.

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

क्या फिर चलेगा पंजाब के स्पिन का जादू?

Posted by :- Ajit Tiwari

स्पिन में रवि बिश्नोई टीम के नए सितारे बनते दिख रहे हैं. बेंगलोर के खिलाफ खास रणनीति के तहत कोच अनिल कुंबले ने दो लेग स्पिनरों की नीति अपनाई थी और बिश्नोई के साथ मुरुगन अश्विन को भी उतारा था. उनकी यह रणनीति काम कर गई थी. अब देखना होगा कि राजस्थान के खिलाफ वह इसे कायम रखते हैं या बदलाव करते हैं.
 

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

मध्य क्रम पंजाब के लिए परेशानी

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम के लिए अगर कोई चिंता है तो मध्य क्रम में निकोलस पूरन और ग्लैन मैक्सवेल का न चलना. दोनों अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. यहां एक बदलाव की संभावना दिखती है जो टीम मैनेजमेंट कर सकता है. करुण नायर भी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. पहले मैच में वो सस्ते में आउट हो गए थे. दूसरे मैच में उन्होंने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगा राहुल का साथ दिया था.
 

Advertisement
6:46 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की गेंदबाजी मजबूत

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब की गेंदबाजी भी पिछले दो मैचों में कमाल की रही है. मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजी में टीम का अच्छे से नेतृत्व किया है. यहां शेल्डन कॉट्रेल ने दोनों मैचों में उनका अच्छा साथ दिया. पिछले मैच में जिम्मी नीशम को सिर्फ दो ओवर फेंकने का मौका मिला था, लेकिन जिस तरह की प्रतिभा उनमें है उससे उनका रोल बेहद अहम है.

6:44 PM (4 वर्ष पहले)

केएल के बल्ले पर रहेंगी नजरें

Posted by :- Ajit Tiwari

किंग्स इलेवन पंजाब की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसे पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन दूसरे मैच में टीम ने दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की. अब तीसरे मैच में सामने राजस्थान की टीम है, जो पहला मुकाबला जीतकर जोश से लबरेज है. हालांकि बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल की धमाकेदार पारी से उनके हौसले भी बुलंद हैं. उन्होंने नाबाद 132 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया था. इसके बाद गेंदबाजों ने चैलेंजर्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को महज 109 रनों पर ढेर कर दिया था.

6:42 PM (4 वर्ष पहले)

बटलर बोले- आज कड़े मुकाबले की उम्मीद

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल की पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने उम्मीद जताई है कि आज होने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लीग के 13वें सीजन में राजस्थान का यह दूसरा मुकाबला होगा और उसकी नजरें लगातार दूसरी जीत पर लगी हुई है. राजस्थान ने अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की थी.

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान रॉयल्स (RR)

स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह, डेविड मिलर, रियान पराग, अनुज रावत, जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, मनन वोहरा, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी,  वरुण आरोन, शशांक सिंह.

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.
 

Advertisement
Advertisement