राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में 8 विकेट से मात दे दी. मुंबई के 196 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.2 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 196 रन बनाए और जीत दर्ज कर ली. राजस्थान रॉयल्स के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 107 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली.
A CENTURY with a SIX for @benstokes38. What an innings this has been from Stokes.#Dream11IPL pic.twitter.com/JkUmK6M6GA
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
18 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 186 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (97 रन) और संजू सैमसन (54 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 182 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (95 रन) और संजू सैमसन (52 रन) क्रीज पर है.
.@IamSanjuSamson joins the party with a well made FIFTY. His 13th in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/STN4Qq1AdY
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
Going strong and how 💪💪
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
A 100-run partnership comes up between @benstokes38 & @IamSanjuSamson.
Will they take #RR home tonight ? pic.twitter.com/noCV3bNbwK
16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 172 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (86 रन) और संजू सैमसन (51 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 157 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (71 रन) और संजू सैमसन (51 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 144 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (70 रन) और संजू सैमसन (40 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 125 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (63 रन) और संजू सैमसन (29 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 107 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (56 रन) और संजू सैमसन (19 रन) क्रीज पर है.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
Ben Stokes with a fine half-century here against #MumbaiIndians #Dream11IPL pic.twitter.com/zIZCT2dSCM
11 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 104 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (54 रन) और संजू सैमसन (18 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 88 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (45 रन) और संजू सैमसन (14 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (44 रन) और संजू सैमसन (4 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 60 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (32 रन) और संजू सैमसन (2 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 55 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (30 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 45 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बेन स्टोक्स (20 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर है.
Match 45. 4.4: WICKET! S Smith (11) is out, b James Pattinson, 44/2 https://t.co/zppwj1LdxA #RRvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 41 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (11 रन) और बेन स्टोक्स (17 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और बेन स्टोक्स (16 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और बेन स्टोक्स (0 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (5 रन) और बेन स्टोक्स (0 रन) क्रीज पर है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 196 रनों का टारगेट दिया. मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ने 21 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 168 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (34 रन) और क्रुणाल पंड्या (2 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 165 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (33 रन) और सौरभ तिवारी (34 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 138 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (8 रन) और सौरभ तिवारी (33 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 116 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (3 रन) और सौरभ तिवारी (16 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 108 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (1 रन) और सौरभ तिवारी (10 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 101 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हार्दिक पंड्या (0 रन) और सौरभ तिवारी (4 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 94 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (40 रन) और सौरभ तिवारी (3 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 91 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (39 रन) और सौरभ तिवारी (1 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 89 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (38 रन) और ईशान किशन (37 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 79 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (36 रन) और ईशान किशन (29 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 67 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (26 रन) और ईशान किशन (27 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 62 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (21 रन) और ईशान किशन (27 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 59 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (19 रन) और ईशान किशन (26 रन) क्रीज पर है.
#MumbaiIndians have got off to a great start here in Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
At the end of the powerplay they are 59/1
Live - https://t.co/5N6wUjva9S #RRvMI pic.twitter.com/59T3Lax49a
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 45 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (12 रन) और ईशान किशन (19 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 34 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (3 रन) और ईशान किशन (17 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (2 रन) और ईशान किशन (11 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 20 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (2 रन) और ईशान किशन (10 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (2 रन) और ईशान किशन (1 रन) क्रीज पर है.
Right on the money @JofraArcher.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
0.4 - Jofra to QDK - SIX
0.5 - WICKET
Live - https://t.co/5N6wUjva9S #Dream11IPL pic.twitter.com/W9G0y0DHJI
Match 45. 0.5: WICKET! Q de Kock (6) is out, b Jofra Archer, 7/1 https://t.co/zppwj1LdxA #RRvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी.
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और राजस्थान रॉयल्स को गेंदबाजी दी है.
Captain Pollard wins the toss and #MumbaiIndians will bat first against #RR #Dream11IPL pic.twitter.com/hH033wUaio
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई को 11, जबकि राजस्थान को 10 में जीत मिली है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 45वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. गत चैम्पियन मुंबई अपना 'प्ले ऑफ' पक्का करने उतरेगी, जबकि राजस्थान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा. अबु धाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.