scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: डिविलियर्स की धमाकेदार फिफ्टी, बेंगलुरु ने राजस्थान को 7 विकेट से दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 अक्टूबर 2020, 7:14 PM IST

RR vs RCB Live Score Updates, IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दे दी. राजस्थान ने 178 रनों के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु ने 19.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • दुबई में बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से
  • अंक तालिका में RCB 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर
  • राजस्थान सातवें स्थान पर है, उसे हर हाल में जीत चाहिए
  • RCB ने RR के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत पाई थी
7:13 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने राजस्थान को 7 विकेट से दी मात

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दे दी. राजस्थान ने 178 रनों के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु ने 19.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

7:00 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 143/3  

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 143 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. गुरकीरत सिंह मान (11 रन) और एबी डिविलियर्स (28 रन) क्रीज पर हैं.

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 133/3    

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 133 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. गुरकीरत सिंह मान (7 रन) और एबी डिविलियर्स (22 रन) क्रीज पर हैं.

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 124/3 

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 124 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. गुरकीरत सिंह मान (6 रन) और एबी डिविलियर्स (14 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:44 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 114/3  

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 114 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. गुरकीरत सिंह मान (4 रन) और एबी डिविलियर्स (6 रन) क्रीज पर हैं.

6:43 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 104/3    

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 104 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. गुरकीरत सिंह मान (0 रन) और एबी डिविलियर्स (1 रन) क्रीज पर हैं.

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 102/2    

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 102 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (43 रन) और देवदत्त पडिक्कल (35 रन) क्रीज पर हैं.

6:27 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 92/1    

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 92 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (35 रन) और देवदत्त पडिक्कल (34 रन) क्रीज पर हैं.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 84/1    

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 84 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (29 रन) और देवदत्त पडिक्कल (33 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:18 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 77/1    

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (27 रन) और देवदत्त पडिक्कल (29 रन) क्रीज पर हैं.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 64/1

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 64 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (16 रन) और देवदत्त पडिक्कल (27 रन) क्रीज पर हैं.

5:53 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 39/1    

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 39 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (3 रन) और देवदत्त पडिक्कल (19 रन) क्रीज पर हैं.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 27/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 27 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (1 रन) और देवदत्त पडिक्कल (10 रन) क्रीज पर हैं.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 22/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 22 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (14 रन) और देवदत्त पडिक्कल (6 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:17 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान ने बेंगलुरु को दिया 178 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 177 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 178 रनों का टारगेट दिया. राजस्थान के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए जबकि रॉबिन उथप्पा ने 41 रनों की पारी खेली. 

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 173/4

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 173 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (57 रन) और राहुल तेवतिया (18 रन) क्रीज पर हैं.

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 156/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 156 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (55 रन) और राहुल तेवतिया (4 रन) क्रीज पर हैं.

5:00 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 139/4

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 139 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (41 रन) और राहुल तेवतिया (3 रन) क्रीज पर हैं.

4:50 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 133/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 133 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (37 रन) और राहुल तेवतिया (1 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:46 PM (4 वर्ष पहले)

जोस बटलर 24 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
4:41 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 119/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 119 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (25 रन) और जोस बटलर (24 रन) क्रीज पर हैं.

4:38 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 108/3

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 108 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और जोस बटलर (23 रन) क्रीज पर हैं.

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 103/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 103 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (13 रन) और जोस बटलर (20 रन) क्रीज पर हैं.

4:28 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 96/3

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 96 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (7 रन) और जोस बटलर (19 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:24 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 91/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 91 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (5 रन) और जोस बटलर (17 रन) क्रीज पर हैं.

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 80/3

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 80 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (3 रन) और जोस बटलर (8 रन) क्रीज पर हैं.

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 76/3

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 76 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (1 रन) और जोस बटलर (6 रन) क्रीज पर हैं.

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 69/3

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 69 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और जोस बटलर (0 रन) क्रीज पर हैं.

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 62/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 62 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (41 रन) और संजू सैमसन (2 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:01 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 52/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 52 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (31 रन) और संजू सैमसन (2 रन) क्रीज पर हैं.

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (31 रन) और बेन स्टोक्स (13 रन) क्रीज पर हैं.

3:48 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 38/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 38 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (28 रन) और बेन स्टोक्स (7 रन) क्रीज पर हैं.

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 21/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 21 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (18 रन) और बेन स्टोक्स  (2 रन) क्रीज पर हैं.

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (2 रन) और बेन स्टोक्स  (2 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
3:43 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (1 रन) और बेन स्टोक्स  (1 रन) क्रीज पर हैं.

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

3:02 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गेंदबाजी सौंपी है.

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदास पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

RCB vs RR : आंकड़े क्या कहते हैं..?

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. बेंगलुरु ने 9, जबकि राजस्थान ने 10 में जीत हासिल की है. दो मैच बेनतीजा रहे. इस सीजन में आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3 अक्टूबर को 8 विकेट से जीत पाई थी. 

Advertisement
2:51 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु और राजस्थान की टक्कर

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 33वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपने कुछ गलत फैसलों के कारण हार झेलने वाली बेंगलुरु की टीम इस मैच में रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. दूसरी तरफ राजस्थान को हर हाल में जीत चाहिए. दुबई में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement