सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दे दी है. 155 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया. मनीष पांडे ने 83 और विजय शंकर ने 52 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 152 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (48 रन) और मनीष पांडे (83 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 140 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (46 रन) और मनीष पांडे (76 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 131 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (44 रन) और मनीष पांडे (69 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (28 रन) और मनीष पांडे (67 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 108 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (24 रन) और मनीष पांडे (66 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 94 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (19 रन) और मनीष पांडे (58 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 79 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (10 रन) और मनीष पांडे (52 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (8 रन) और मनीष पांडे (43 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 62 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (4 रन) और मनीष पांडे (41 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (1 रन) और मनीष पांडे (23 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 27 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (0 रन) और मनीष पांडे (11 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (0 रन) और मनीष पांडे (1 रन) क्रीज पर है.
Match 40. 2.4: WICKET! J Bairstow (10) is out, b Jofra Archer, 16/2 https://t.co/kkj6S3UEIV #RRvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (0 रन) और जॉनी बेयरस्टो (10 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (0 रन) और जॉनी बेयरस्टो (0 रन) क्रीज पर है.
Match 40. 0.4: WICKET! D Warner (4) is out, c Ben Stokes b Jofra Archer, 4/1 https://t.co/kkj6S3UEIV #RRvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 154 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. जबकि बेन स्टोक्स ने 30 रनों की पारी खेली.
19 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 141 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. जोफ्रा आर्चर (5 रन) और राहुल तेवतिया (1 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 118 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (5 रन) और स्टीव स्मिथ (18 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 113 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (1 रन) और स्टीव स्मिथ (17 रन) क्रीज पर है.
Match 40. 15.3: WICKET! J Buttler (9) is out, c Shahbaz Nadeem b Vijay Shankar, 110/4 https://t.co/kkj6S3UEIV #RRvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 105 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (9 रन) और स्टीव स्मिथ (10 रन) क्रीज पर है.
Match 40. 12.1: WICKET! B Stokes (30) is out, b Rashid Khan, 86/3 https://t.co/kkj6S4cfAt #RRvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 86 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (0 रन) और बेन स्टोक्स (30 रन) क्रीज पर है.
Holder with the key breakthrough.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Sanju Samson is bowled for 36.
Live - https://t.co/DogIhHaFa8 #Dream11IPL pic.twitter.com/z4KXGPo21v
11 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (30 रन) और बेन स्टोक्स (27 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 74 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (30 रन) और बेन स्टोक्स (24 रन) क्रीज पर है.
At the halfway mark, #RR are 74/1.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Live - https://t.co/DogIhHaFa8 #Dream11IPL pic.twitter.com/nk6ahHcPnD
9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (28 रन) और बेन स्टोक्स (20 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (17 रन) और बेन स्टोक्स (16 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (12 रन) और बेन स्टोक्स (15 रन) क्रीज पर है.
At the end of the powerplay, #RR are 47/1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Live - https://t.co/DogIhHaFa8 #Dream11IPL pic.twitter.com/6roAGptK81
5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (10 रन) और बेन स्टोक्स (13 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 33 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (1 रन) और बेन स्टोक्स (12 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 22 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (19 रन) और बेन स्टोक्स (3 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (8 रन) और बेन स्टोक्स (1 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (2 रन) और बेन स्टोक्स (1 रन) क्रीज पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.
राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी.
A look at the Playing XI for #RRvSRH #Dream11IPL pic.twitter.com/FZFjqo08zy
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#SRH have won the toss and they will bowl first against #RR.#Dream11IPL pic.twitter.com/JaM0cnBQt3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन और बासिल थंपी.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 12 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. दोनों टीमें 6-6 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. इस सीजन में दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में राजस्थान ने जीत हासिल की थी.
#RCB are now ranked second in the Points Table after Match 39 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/NjcahaOVZf
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
आईपीएल के 13वें सीजन के 40वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.