scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: मनीष पांडे और शंकर की धमाकेदार पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 अक्टूबर 2020, 11:00 PM IST

RR vs SRH Live Score Updates, IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दे दी है. 155 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया.

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में मुकाबला
  • दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं, चाहिए सिर्फ जीत
  • राजस्थान छठे स्थान पर, जबकि सनराइजर्स 7वें नंबर पर
  • IPL में दोनों टीमें 6-6 मैच जीतकर बराबरी पर हैं
10:57 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से दी मात

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दे दी है. 155 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया. मनीष पांडे ने 83 और विजय शंकर ने 52 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

10:54 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 152/2

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 152 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (48 रन) और मनीष पांडे (83 रन) क्रीज पर है.

10:52 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 140/2

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 140 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (46 रन) और मनीष पांडे (76 रन) क्रीज पर है.

10:45 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 131/2

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 131 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (44 रन) और मनीष पांडे (69 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:34 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113/2

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (28 रन) और मनीष पांडे (67 रन) क्रीज पर है.

10:30 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 108/2

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 108 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (24 रन) और मनीष पांडे (66 रन) क्रीज पर है.

10:20 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 94/2

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 94 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (19 रन) और मनीष पांडे (58 रन) क्रीज पर है.

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 79/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 79 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (10 रन) और मनीष पांडे (52 रन) क्रीज पर है.

10:06 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (8 रन) और मनीष पांडे (43 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:04 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 62/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 62 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (4 रन) और मनीष पांडे (41 रन) क्रीज पर है.

9:53 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40/2

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (1 रन) और मनीष पांडे (23 रन) क्रीज पर है.

9:50 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 27/2

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 27 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (0 रन) और मनीष पांडे (11 रन) क्रीज पर है.

9:47 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16/2

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (0 रन) और मनीष पांडे (1 रन) क्रीज पर है.

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर के बाद बेयरस्टो लौटे

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
9:38 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15/1

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (0 रन) और जॉनी बेयरस्टो (10 रन) क्रीज पर है.

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4/1

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (0 रन) और जॉनी बेयरस्टो (0 रन) क्रीज पर है.

9:36 PM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर 4 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
9:14 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान ने हैदराबाद के सामने रखा 155 रनों का टारगेट

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 154 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. जबकि बेन स्टोक्स ने 30 रनों की पारी खेली. 

9:08 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 141/6

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 141 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. जोफ्रा आर्चर (5 रन) और राहुल तेवतिया (1 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:53 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 118/4

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 118 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (5 रन) और स्टीव स्मिथ (18 रन) क्रीज पर है.

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 113/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 113 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (1 रन) और स्टीव स्मिथ (17 रन) क्रीज पर है.

8:49 PM (4 वर्ष पहले)

जोस बटलर 9 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:48 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 105/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 105 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (9 रन) और स्टीव स्मिथ (10 रन) क्रीज पर है.

8:31 PM (4 वर्ष पहले)

सैमसन के बाद स्टोक्स भी आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
8:30 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 86/2

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 86 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (0 रन) और बेन स्टोक्स (30 रन) क्रीज पर है.

8:29 PM (4 वर्ष पहले)

संजू सैमसन आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:24 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 77/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (30 रन) और बेन स्टोक्स (27 रन) क्रीज पर है.

8:22 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 74/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 74 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (30 रन) और बेन स्टोक्स (24 रन) क्रीज पर है.

8:12 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 68/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (28 रन) और बेन स्टोक्स (20 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:08 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 53/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (17 रन) और बेन स्टोक्स (16 रन) क्रीज पर है.

8:07 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (12 रन) और बेन स्टोक्स (15 रन) क्रीज पर है.

7:54 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 43/1

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (10 रन) और बेन स्टोक्स (13 रन) क्रीज पर है.

7:51 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 33/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 33 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. संजू सैमसन (1 रन) और बेन स्टोक्स (12 रन) क्रीज पर है.

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 22/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 22 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (19 रन) और बेन स्टोक्स (3 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:42 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9/0

Posted by :- Tarun Verma


2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (8 रन) और बेन स्टोक्स (1 रन) क्रीज पर है.

7:41 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (2 रन) और बेन स्टोक्स (1 रन) क्रीज पर है.

7:07 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी.

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

5:28 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं:

Posted by :- Tarun Verma

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन और बासिल थंपी.

Advertisement
5:28 PM (4 वर्ष पहले)

RR vs SRH : आंकड़े क्या कहते हैं..? 

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 12 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. दोनों टीमें 6-6 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. इस सीजन में दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में राजस्थान ने जीत हासिल की थी. 

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

पॉइंट्स टेबल

Posted by :- Tarun Verma
5:27 PM (4 वर्ष पहले)

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में मुकाबला

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 40वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement