दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. विराट ने आईपीएल सीजन 13 में अभी तक के 7 मैचों में 256 रन बनाए हैं. साथ ही वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर एक पर हैं.
वहीं, उनकी टीम को 7 मैचों में से 5 में जीत मिली है और इसी के साथ उनकी टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि आरसीबी से ऊपर की दोनों टीमों (मुंबई और दिल्ली) के भी 10-10 अंक हैं लेकिन उनके रन रेट में अंतर होने के कारण आरसीबी तीसरे नंबर पर है.
कहा जाता है कि कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा पसीना बहाते हैं. वो सबसे फिट एथलीट में भी गिने जाते हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही कोहली ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो अपने किट के बारे में बताते दिख रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में कोहली ने उन सभी गियर्स को निकालकर दिखाया है जो वो अपने क्रिकेट किट में लेकर चलते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
क्या-क्या है कोहली के क्रिकेट किट बैग में...?
इस वीडियो में कोहली ने बताया है कि वो मैच बैट यानी जिस बल्ले से मैच में खेलते हैं उन्हें प्रैक्टिस के दौरान हाथ भी नहीं लगाते. कोहली बताते हैं कि वो एबी डिविलियर्स के बिना प्रैक्टिस नहीं करते. कोहली कहते हैं कि उन्हें अपने बल्लों पर खुद स्टीकर्स लगाना पसंद है.