IPL 2020 के 41वें मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमों में मुकाबला है. IPL रिकॉर्ड की बात करें, तो MI और CSK अब तक 29 बार मैदान में आमने-सामने हो चुके हैं. जिनमें से मुंबई इंडियंस को 17, जबकि चेन्नई को 12 में जीत मिली है. आज के मैच का क्या हो सकता है रख, किस खिलाड़ी पर है जीत का दारोमदार और कौन है कमजोर कड़ी, जानते हैं विक्रांत गुप्ता के साथ.