IPL 2020 के 55वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आपस में टकराएंगी. दोनों में से जीतने वाली टीम क्वालीफायर में जाएगी. वहीं, हारने वाली टीम को इंतजार करना होगा कल के मुंबई और हैदराबाद के मैच का. तो इस बार बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली (DC) में से किसका जमेगा रंग, जानने की कोशिश करते हैं विक्रांत गुप्ता और मदनलाल के साथ.