आज इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 13वें का दूसरा मैच. दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज मैच होगा. दोनों टीमों के लिए यह सीजन काफी अहम होगा. क्योंकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली का कमान संभाल रहे हैं श्रेयस अय्यर तो पंजाब के केएल राहुल. मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. देखें वीडियो.
Delhi Capitals and Kings XI Punjab lock horns at the Dubai International stadium tonight. While Capitals is a young squad, KXIP has the young influence of new skipper KL Rahul. Rahul is the highest-ranked T20I batsman among Indians. KL Rahul-led Punjab and Shreyas Iyer Delhi squad. Both DC and KXIP are eyeing their maiden IPL title. Watch the video to know more.