आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला आज अबू धाबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. आज के मुकाबले में चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स आमने-समाने हैं. इस साल के IPL में हरभजन सिंह और सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स टीम से हट गए हैं. देखें इस पर क्या बोले भज्जी.
Veteran India off-spinner Harbhajan Singh believes that Chennai Super Kings will not be bothered by his or Suresh Raina's absence during IPL 2020 as they have got a wealth of experience in the form of Shane Watson, MS Dhoni, Dwayne Bravo, Ravindra Jadeja.