कोरोना वायरस की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग यूएई में कराया जा रहा है. महामारी की वजह से नियमों में भी तबदली की गई है. 19 सितंबर से सबसे धमाकेदार और रोमांचक टी20 लीग टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. बीसीसीआई ने इससे पहले खिलाड़यों को कड़ी चेतावनी दी है. बीसीसीआई ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी बायो-बबल तोड़ा ता है तो सख्त कार्रवाई होगी. देखें वीडियो.
Amid the raging pandemic, the Indian Priemere League is all set to start from 19th September in Abu Dhabi. Mumbai Indians prepare for Abu Dhabi opener against Chennai Super Kings. Board of Control for Cricket in India issues advisory sends stern warning to players to not break the bio bubble. Watch the video to know more.