दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को 13 रनों से हराया. प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंची टीम. दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त हुआ राजस्थान. 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बनाए 148 रन. दिल्ली ने 161 रनों का दिया था लक्ष्य. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी. दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी 5 ओवर में झटके 3 विकेट. सिर्फ 25 रन ही बनाने का दिया मौका. आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला. शाम साढ़े 7 बजे खेला जाएगा मैच.
Delhi Capitals on Wednesday returned to winning ways as they beat Rajasthan Royals by 37 runs in Match 30 of the Indian Premier League (IPL) 2020 to reclaim the top spot on the points table.