चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहतरीन रही. वॉटसन और डुप्लेसिस ने पहले ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों के सामने पंजाब के सामने पंजाब के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. शेन वॉटसन ने नाबाद 83 रन और फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स पहली ऐसी टीम बन गई है जिसे इस सीजन में 10 विकेट जीत मिली है. चेन्नई इससे पहले साल 2013 में भी यह कारनामा कर चुकी है. देखिए ये वीडियो.