आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रविवार को दुबई खेला गया मैच सुपर ओवर में पहुंचा और दिल्ली की टीम ने पंजाब से जीत छीन ली. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में मयंक अग्रवाल (89) के आउट होने के बाद पूरा पासा पलट गया. देखें वीडियो.
The Delhi Capitals beat Kings XI Punjab in Super Over to get off to a fine start in IPL 2020 in Dubai. The DC vs KXIP match went into Super Over after two teams finished with identical scores of 157 for 8.