आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल को दी शिकस्त, 15 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हैदराबाद ने बनाए 20 ओवर में 4 विकेट पर बनाए 162 रन, ब्रिस्टोव ने जड़ा अर्धशतक. हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए, 3 चौके 2 छक्के जड़े. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7विकेट पर 147 रन ही बना सकी. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 34 रन का दिया योगदान, अपनी पारी में जड़े 4 चौके. हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान ने किया कमाल. 4 ओवर में महज 14 रन देकर झटके 3 विकेट, बने मैन ऑफ द मैच. देखें
SRH spinner Rashid Khan delivered a stellar performance to lead Warner-led Hyderabad to their first win of the season over the Delhi Capitals as he picked three big wickets against Delhi Capitals on Tuesday.