scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2020: KKR ने CSK को 10 रन से हराया, आज हैदराबाद-पंजाब में मुकाबला

IPL 2020: KKR ने CSK को 10 रन से हराया, आज हैदराबाद-पंजाब में मुकाबला

दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई को 10 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 167 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 153 रन ही बना सकी. इस सीजन में चेन्नई के लिए यह चौथी हार है. इसी के साथ प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 5वें नंबर पर पहुंच गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Chennai Super Kings managed an unimaginable implosion as they lost another match that they should have won in the Indian Premier League (IPL) 2020. Kolkata Knight Riders and Dinesh Karthik were the happy victors at the end of 40 overs at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi as they managed 2 points despite posting only 167 on a wicket that was slowing down as the game progressed. Watch the video.

Advertisement
Advertisement