आज आईपीएल सीजन का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा. दो दिग्गज टीमें आमने सामने हैं, ऐसे में मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा. एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं, वहीं दूसरे पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं. दिनेश कार्तिक अपने फॉर्म में लौट चुके हैं, तो कोहली से भी उम्मीद है कि वे रन मशीन बनकर मैदान में उतरेंगे. हालांकि चेन्नई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 90 रनों की बरसात भी की है. देखिए खेल शुरू, विक्रांत गुप्ता के साथ.