scorecardresearch
 
Advertisement

SRH vs CSK: चेन्नई और हैदराबाद में दूसरी बार जंग, क‍िसका जमेगा रंग?

SRH vs CSK: चेन्नई और हैदराबाद में दूसरी बार जंग, क‍िसका जमेगा रंग?

IPL के 13वें सीजन के 29 मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में मुकाबला है. मौजदूा आईपीएल में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है. धोनी की टीम को सनराइजर्स से पिछले मैच में 7 रनों से श‍िकस्त म‍िली थी. आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 13 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 9, जबकि हैदराबाद ने 4 में जीत हासिल की है. इस बार चेन्नई और हैदराबाद में से क‍िसका जमेगा रंग, जानने की कोश‍िश करते हैं व‍िक्रांत गुप्ता और मदनलाल के साथ.

Advertisement
Advertisement