scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

कोहली-रोहित की सैलरी में नहीं हुआ इजाफा, हार्दिक पंड्या को 2 करोड़ का फायदा

team india
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक के लिए जारी की गई. बीसीसीआई की इस लिस्ट में 28 खिलाड़ियों को जगह मिली है. हर बार की तरह इस बार भी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा है. इसमें ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C हैं. चारों ग्रेड की राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

rohit sharma and virat kohli
  • 2/6

ग्रेड A+ में तीन खिलाड़ी हैं. टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज को इसमें शामिल किया गया. इन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. पहले भी ये तीनों खिलाड़ी इसी ग्रेड में थे. 

team india
  • 3/6

ग्रेड A में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें 5 करोड़ रुपये मिलेंगे. ग्रेड B में 5 खिलाड़ी है. इन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, ग्रेड C में 10 खिलाड़ी हैं. इन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. 

Advertisement
virat kohli and bumrah
  • 4/6

किस ग्रेड में कौन खिलाड़ी

ग्रेड A+ (7 करोड़ रु. सालाना) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

 ग्रेड A (5 करोड़ रु. सालाना) : आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मो. शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या

ग्रेड B (3 करोड़ रु. सालाना) : उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल

ग्रेड C (1 करोड़ रु. सालाना)  : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मो. सिराज. 

hardik pandya
  • 5/6

हार्दिक पंड्या को फायदा 

बीसीसीआई की नई लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को फायदा मिला है. पंड्या को प्रमोट करके ग्रेड ए में कर दिया गया है, जिसमें पांच करोड़ रुपये मिलते हैं. वह इससे पहले ग्रेड बी में थे, जिसमें 3 करोड़ मिलते हैं. शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को उनका पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है, जो ग्रेड सी है और इसकी राशि एक करोड़ रुपये की है. वहीं, शार्दुल को प्रमोट करके ग्रेड बी में कर दिया गया है, जिसमें 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.
 

bhuvneswar kumar
  • 6/6

भुवनेश्वर कुमार को घाटा

कुछ खिलाड़ियों का दर्जा घटाया गया है, जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड बी में कर दिया गया है, जिसमें तीन करोड़ रुपये मिलते हैं. कुलदीप को ग्रेड सी में कर दिया गया. पहले वह ग्रेड ए में थे. केदार जाधव और मनीष पांडे को बीसीसीआई की नई लिस्ट में जगह नहीं मिली है. इससे पहले दोनों खिलाड़ी ग्रेड सी में थे. 

Advertisement
Advertisement