scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL 2021: फाइनल में जीत और शार्दुल का बर्थडे, CSK ने इस धमाकेदार अंदाज में मनाया जश्न

IPL Final
  • 1/6

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से मात दी. इसी के साथ ये चेन्नई का चौथा खिताब हो गया. सीएसके ने होटल पहुंचने पर खास जश्न मनाया, ये मौका इसलिए भी स्पेशल हुआ क्योंकि शार्दुल ठाकुर का जन्मदिन भी था. (Photo: IPL)

Shardul Thakur Birthday
  • 2/6

होटल पहुंचने पर शार्दुल ठाकुर का बर्थडे मनाया गया, इस दौरान होटल में केक काटने की व्यवस्था की गई. सीएसके ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एमएस धोनी पहले एक चादर बिछा रहे होते हैं और बाद में शार्दुल ठाकुर केक काटने आते हैं. लेकिन इसी के साथ ही सीएसके के साथी खिलाड़ी उन्हें कोल्डड्रिंक और बाकी चीज़ों से नहला देते हैं. 

Shadul Birthday
  • 3/6

शार्दुल ठाकुर पर सुरेश रैना, एमएस धोनी, के. गौतम समेत अन्य खिलाड़ी केक अटैक करते हैं, साथ ही उन्हें पानी में नहला दिया जाता है. सीएसके ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज़ डाली हैं, जो लगातार वायरल हो रही हैं और लाखों लोग इसे देख चुके हैं.

Advertisement
Shadul IPL
  • 4/6

बता दें कि शार्दुल ठाकुर को सोशल मीडिया पर लॉर्ड शार्दुल बुलाया जाता है, वो इसलिए क्योंकि पिछले एक साल में ऐसे कई मौके आए हैं जहां शार्दुल ठाकुर ने अपने दम पर मैच को पूरी तरह से पलटकर रख दिया. आईपीएल के फाइनल में भी ऐसा ही हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स फंस गई थी तब शार्दुल ने कोलकाता को एक ही ओवर में दो झटके दिए और सीएसके की वापसी हो गई. 

Ziva Dhoni
  • 5/6

चेन्नई की टीम ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता है, ये बतौर प्लेयर धोनी का आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है. ऐसे में एमएस धोनी और उनके परिवार के लिए ये आईपीएल खास रहा, मैदान में साक्षी धोनी और जीवा भी इस स्पेशल जीत का जश्न मनाती हुई दिखीं, जीवा आईपीएल की ट्रॉफी थामे हुए दिख रही थीं. 

IPL Champion
  • 6/6

एमएस धोनी अब आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने ही पांच ट्रॉफी जीती हैं और फिर धोनी की अगुवाई में चार ट्रॉफी जीतने वाली सीएसके का नंबर आता है. आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके ने पहले बैटिंग कर 192 रन बनाए थे लेकिन कोलकाता बढ़िया शुरुआत के बाद भी स्कोर को पार नहीं कर पाई. (Photo: IPL)
 

Advertisement
Advertisement