scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL: ये 5 अनकैप्ड बल्लेबाज इस सीजन में मचा सकते हैं तहलका

5 uncapped young batsmen who can make impact
  • 1/7

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन की शुरुआत होने में चंद दिन बाकी हैं. जिन खिलाड़ियों ने क्वारनटीन अवधि पूरी कर ली है, वह नेट्स पर अभ्यास करने में जुट गए हैं. 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में इस बार कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी, जो अपनी टीम के लिए अहम योगदान कर सकते हैं. इसमें ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में एंट्री का दरवाजा खटखटा सकते हैं. ऐसे ही 5 अनकैप्ड बल्लेबाजों के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो इस सीजन में तहलका मचा सकते हैं. 
 

5 uncapped young batsmen who can make impact
  • 2/7

मोहम्मद अजहरुद्दीन: 27 साल के इस बल्लेबाज से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है. केरल के इस बल्लेबाज पर फैन्स के साथ सेलेक्टर्स की भी नजरें रहेंगी. अजहरुद्दीन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़कर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने महज 37 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी. अजहरुद्दीन ने ओपनिंग करते हुए 9 चौके और 11 छक्के जड़े. उन्हें इस पारी का इनाम मिला और RCB ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास 22 फर्स्ट क्लास और 30 लिस्ट ए मैचों का अनुभव है. वह 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 142.27 का है. 

5 uncapped young batsmen who can make impact
  • 3/7

शाहरुख खान: 25 साल का ये बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुआ नजर आएगा. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5.25 करोड़ में खरीदा. मोहम्मद अजहरुद्दीन की तरह शाहरुख खान भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद चर्चा में आए. उन्होंने चार पारियों में 220 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए. सीरीज में उनका बेस्ट स्कोर 40 का रहा, जो उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में ठोका था. शाहरुख खान पांच फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है. उनके नाम 231 रन दर्ज हैं. शाहरुख खान ने 25 लिस्ट ए मैचों में 484 रन बनाए हैं और उनका औसत 44 का है. 31 टी20 मैचों में वह 131.39 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. 

Advertisement
5 uncapped young batsmen who can make impact
  • 4/7

देवदत्त पडिक्कल: RCB के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल का पिछला सीजन शानदार रहा था. विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गजों के होने के बावजूद पडिक्कल ने सुर्खियों बटोरीं. उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड जीता था. पडिक्कल ने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 124.80 का था. उन्होंने पांच अर्धशतक जड़ा था. 20 साल के इस बल्लेबाज ने इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल किया. उन्होंने सीरीज में 737 रन ठोके, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. 
 

5 uncapped young batsmen who can make impact
  • 5/7

ऋतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने आईपीएल के पिछले सीजन में लगातार तीन अर्धशतक बनाए थे. उन्होंने RCB के खिलाफ नाबाद 65, केकेआर के खिलाफ 72 और पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए थे. आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी काफी हद तक उन पर निर्भर रहेगी. गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में शतक बनाया था. 

5 uncapped young batsmen who can make impact
  • 6/7

यशस्वी जायसवाल: राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने तीन मैचों में महज 40 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम का था. यशस्वी को इस प्रदर्शन को भूलकर नए सीजन में नई शुरुआत करनी होगी. उनके नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए 154 गेंदों में 203 रन बनाए थे. ये कारनामा उन्होंने 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मैच में किया था. 

5 uncapped young batsmen who can make impact
  • 7/7

यशस्वी ने 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 400 रन बनाए. उन्होंने फाइनल में 88 रनों की पारी खेली थी. 19 साल का ये बल्लेबाज इस साल विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का सदस्य था. यशस्वी आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. स्टीव स्मिथ को फ्रेंचाइजी रिलीज कर चुकी है. ऐसे में यशस्वी के पास अपने आपको साबित करने का बेहतरीन मौका होगा. 

Advertisement
Advertisement