scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

बर्थडे पर KL राहुल ने जड़ी फिफ्टी, अथिया शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन

 kl rahul
  • 1/6

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. केएल राहुल की ये पारी खास थी, क्योंकि इसी दिन उनका जन्मदिन था. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 
 

athiya shetty and kl rahul
  • 2/6

केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए. आईपीएल में ये उनका 23वां अर्धशतक था. राहुल की इस 'धीमी' पारी को जहां कुछ लोग पंजाब की हार के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं, तो वहीं उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने तारीफ की है. 

athiya shetty and kl rahul
  • 3/6

अथिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल की बैटिंग के वीडियो को अपलोड किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया ने वीडियो पर लिखा, 'बर्थडे ब्वॉय.' इससे पहले अथिया शेट्टी ने राहुल के जन्मदिन पर तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया था. 

Advertisement
athiya shetty and kl rahul
  • 4/6

अथिया ने फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह केएल राहुल संग मिरर सेल्फी ले रही हैं. दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी.

athiya shetty and kl rahul
  • 5/6

फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मैं आभारी हूं, हैप्पी बर्थडे.' उन्होंने कैप्शन के साथ केक इमोटिकॉन और एक हार्ट इमोजी भी शेयर की. एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी, क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. हालांकि दोनों ने अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की.
 

kl rahul
  • 6/6

अथिया के साथ उनके भाई आहान शेट्टी ने भी राहुल को जन्मदिन की बधाई दी. आहान ने ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें उनके साथ राहुल भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए आहान ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे.'

Advertisement
Advertisement