इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 का 19वां मुकाबला अंक तालिका पर काबिज टॉप की दो टीमों के बीच है. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच है.
भारतीय क्रिकेट के फैन्स के लिए ये मुकाबला बेहद खास है. कोहली और धोनी को मैदान पर साथ देखने के लिए फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. भारतीय क्रिकेट के ये दोनों महान खिलाड़ी मैच से पहले टॉस के दौरान एक फ्रेम में नजर आए.
दोनों को हंसी-मजाक के साथ-साथ गंभीरत से भी बात करते देखा गया. इस दौरान कोहली ने धोनी से कुछ पूछा भी. हो सकता है कोहली ने धोनी के माता-पिता का हालचाल पूछा हो. बता दें कि धोनी के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और दोनों का रांची के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि क्रिकेट फैन्स के बीच ये चर्चा का विषय है कि दोनों गंभीरता से किस विषय पर बात कर रहे थे.
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गले भी लगाया. धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और खिलाड़ी उनका आदर करते हैं. भारतीय क्रिकेट के इन दोनों धुरंधरों को करीब 6 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर एकसाथ देखा गया. इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी UAE में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में एकसाथ नजर आए थे. (Photo- IPL)
#PicOfTheDay even before the match starts?@msdhoni | @imVkohli 🤗https://t.co/wpoquMXdsr #CSKvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/G3UZMpDW24
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2021
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. दोनों टीमों में दो-दो बदलाव किए गए हैं. सीएसके में मोईन अली और लुंगी नगिदी की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को शामिल किया गया है. वहीं, आरसीबी में शाहबाज अहमद और केन रिचर्डसन के स्थान पर डैन क्रिश्चियन और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है.
टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, काइल जेमिसन, डैन क्रिश्चियन.