scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL 2021 में नहीं खेलने के बावजूद अय्यर को मिलेगी पूरी सैलरी, जानिए कैसे?

shreyas iyer to get full salary despite not playing IPL
  • 1/5

श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से बाहर हो चुके हैं. कंधे में चोट के कारण वह नहीं खेलेंगे. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई है. आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर को पूरी सैलरी मिलेगी. 

shreyas iyer to get full salary despite not playing IPL
  • 2/5

दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी को हर सीजन के लिए 7 करोड़ रुपये मिलते हैं और 'प्लेयर इंश्योरेंस' स्कीम के तहत उन्हें इस बार भी 7 करोड़ यानी पूरी सैलरी मिलेगी. बता दें कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक, 8 अप्रैल को उनकी सर्जरी होगी. 

shreyas iyer to get full salary despite not playing IPL
  • 3/5

आईपीएल प्लेयर इंश्योरेंस क्या है

वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं उन्हें इश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा मिलती है. इसकी शुरुआत आईपीएल के 2011 के सीजन में हुई थी. इस बीमा योजना के तहत, चोट के कारण आईपीएल न खेलने पर खिलाड़ियों को मुआवजा दिया जाता है. 

Advertisement
shreyas iyer to get full salary despite not playing IPL
  • 4/5

अगर कोई खिलाड़ी देश की ओर से खेलते हुए घायल हो जाता और आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाता तो ऐसे में वह इस मुआवजे के लिए योग्य हो जाता है. श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. ऐसे में वह इस स्कीम के लिए योग्य हैं. इससे पहले ईशांत शर्मा, जहीर खान और आशीष नेहरा को इस स्कीम का लाभ मिल चुका है.  

shreyas iyer to get full salary despite not playing IPL
  • 5/5

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड -

ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, अवेश खान, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, ललित यादव, लुकमान मेरिवाला, मणिमारन सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, अश्विन, रिपल पटेल, सैम बिलिंग्स, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, स्टीव स्मिथ, टॉम कुरेन, उमेश यादव, विष्णु विनोद.

Advertisement
Advertisement