दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर अक्षर पटेल ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग( IPL)-14 का अपना पहला मैच खेला. सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ इस मैच में अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. अक्षर ने पहले 4 ओवरों का शानदार स्पेल किया और उसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई.
27 साल के अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने सुपर ओवर करने के लिए कप्तान ऋषभ पंत को मनाया था. दरअसल टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान पंत ने सुपर ओवर की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज आवेश खान को दी थी. इस बात का खुलासा खुद आवेश खान ने किया. हालांकि बाद में देखा गया कि दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने सुपर ओवर किया. दिल्ली की रोमांचक जीत के बाद अक्षर पटेल और आवेश खान ने बातचीत की. आवेश ने अक्षर से इस बात को समझाने को कहा कि उन्होंने सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए पंत को कैसे मनाया था.
अक्षर पटेल ने कहा, 'मैं ये सोच रहा था कि चेन्नई की पिच पर स्पिनर के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है. और मुझे लगा कि इस पिच पर तेज गेंदबाज से बेहतर स्पिनर हो सकता है. अक्षर ने कहा, 'मैं कप्तान के पास गया और उन्हें समझाया कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा और वहीं, दाएं हाथ का बल्लेबाज अगर चांस लेगा तो वह आउट हो सकता है.'
अक्षर पटेल को सुपर ओवर के लिए गेंद सौंपने का फैसला सही साबित हुआ. उन्होंने सनराइजर्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. अक्षर ने ओवर में सात रन दिए. उन्होंने दो गेंदें डॉट फेंकीं. इससे पहले अक्षर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
अक्षर के अलावा इस मैच में आवेश खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. वह इस सीजन में 11 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने कहा, चेन्नई की पिच पर गेंद बल्ले पर रुककर आ रही थी. ऐसा में हमारा प्लान स्लोअर बॉल फेंकने का था. मैं अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं. अगर आप अच्छा कर रहे हैं और आपकी टीम जीत रही है तो इससे खुशी होती.'