इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ दिन बचे हैं. विश्व की सबसे मशहूर टी20 लीग के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली है. उन्होंने प्रैक्टिस मैच में 35 गेंदों पर 76 रन बनाए.
केकेआर का ये प्रैक्टिस मैच टीम पर्पल और टीम गोल्ड के बीच खेला गया. गिल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत टीम गोल्ड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
#VenkateshIyer 🆆🆆🆆#KamleshNagarkoti 🆆🆆@RealShubmanGill 76* (35)
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 5, 2021
The Golden boys of tonight's victorious Team Gold 🥇#KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/NQvV93q4tZ
टीम पर्पल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए. टीम गोल्ड ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. शुभमन गिल के प्रदर्शन से केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन काफी खुश दिखे.
Skipper proud of Team Shubman's heroics from last night's practice match! 🙌@RealShubmanGill @Eoin16 #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/c5HnH78sSn
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2021
भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि स्ट्राइक-रेट एक तरह से ‘ओवररेटिड’ चीज है और उनका मानना है कि बल्लेबाज की सबसे मजबूत चीज एक निश्चित बल्लेबाजी शैली के बिना विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढालना होती है.
गिल ने कहा कि अगर टीम आपसे 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने की उम्मीद करती है तो आपको ऐसा करने योग्य होना चाहिए. अगर टीम आपसे 100 के स्ट्राइक रेट से खेलने की मांग करती है तो आपको ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए. यह सिर्फ मैच की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की बात है.
केकेआर स्क्वॉड -
इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर.