scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL: डिविलियर्स-मैक्सवेल की अद्भुत बल्लेबाजी, KKR के गेंदबाजों की ली जमकर क्लास

ab de villiers and glenn maxwell
  • 1/6

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स का बल्ला जमकर गरजा. दोनों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अर्धशतक लगाया. 

glenn maxwell
  • 2/6

मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन बनाए. वहीं, डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए. उन्होंने भी 9 चौके और 3 छक्के मारे. 

ab de villiers and glenn maxwell
  • 3/6

मैक्सवेल और डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. दोनों के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने केकेआर को 20 ओवरों में 205 रनों का लक्ष्य दिया. 

Advertisement
ab de villiers and glenn maxwell
  • 4/6

मैक्सवेल और डिविलियर्स ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. दोनों ने मैदान के हर ओर शॉट लगाए. मैक्सवेल ने जहां स्विच हिट लगाकर केकेआर के गेंदबाजों की लय बिगाड़ी, तो डिविलियर्स ने लेट कट खेलकर गेंदबाजों को परेशान किया. 

virat kohli
  • 5/6

मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने उतरे तो आरसीबी मुश्किल में थी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी के 2 ओवरों में 9 के स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके थे. मैक्सवेल ने इसके बाद देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. 
 

ab de villiers
  • 6/6

आरसीबी को मुश्किल से निकालने के बाद पडिक्कल 25 रन बनाकर आउट हुए. वह 12वें ओवर में पवेलियन लौटे. इसके बाद डिविलियर्स बैटिंग करने उतरे. यहां से सिर्फ और सिर्फ डिविलियर्स का ही जलवा रहा. उन्होंने  केकेआर के हर गेंदबाज के खिलाफ शानदार शॉट लगाए. उन्होंने काइल जैमिसन के साथ आखिरी के तीन ओवरों में 56 रन बनाए. डिविलियर्स और मैक्सवेल की पारी की बदौलत आरसीबी 200 के स्कोर को पार करने में कामयाब हुई. 

Advertisement
Advertisement