scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL: मुंबई के खिलाफ मैच में नजर आई SRH की नई 'मिस्ट्री गर्ल', देखें Photos

sunrisers hyderabad
  • 1/5

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स की इस सीजन में ये लगातार तीसरी हार है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली ये टीम एक वक्त जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने एक बार फिर जवाब दे दिया. 

sunrisers hyderabad new mystery girl
  • 2/5

इस हार से सनराइजर्स के फैन्स निराश हैं. वहीं, मुकाबले में सनराइजर्स की नई मिस्ट्री गर्ल भी नजर आई. वह कई मौके पर स्क्रीन पर दिखीं. सनराइजर्स के ओपनर्स जॉनी बेयरस्टो और डेविन वॉर्नर जब चौके और छक्कों की बरसात कर रहे थे तो उनके चेहरे पर खुशी देखी गई, तो वहीं विकेट गिरने पर वह काफी मायूस नजर आईं. 
 

sunrisers hyderabad new mystery girl
  • 3/5

ये मिस्ट्री गल सनराइजर्स के ओपनर्स की बैटिंग को एन्जॉय कर रही थी. बता दें कि वॉर्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 67 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में बेयरस्टो का योगदान ज्यादा रहा. उन्होंने 22 गेंदों पर 43 रन बनाए. बेयरस्टो ने अपनी पारी 4 छक्के और 3 चौके मारे. 

Advertisement
sunrisers hyderabad new mystery girl
  • 4/5

बेयरस्टो के 43 रन पर आउट होने के बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. सनराइजर्स टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन डेविड वॉर्नर का 36 रनों पर आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. वॉर्नर जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 11.3 ओवरों में 90-3 था. इसके बाद के सात विकेट 47 रनों के अंदर गिर गए. 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 137 रनों पर सिमट गई.

kaviya maran
  • 5/5

इससे पहले सनराइजर्स की सीईओ काव्या मारन भी टीम के पहले दो मैचों में स्टेडियम में नजर आईं. काव्या टीम को चीयर करती दिखीं. मैच के दौरान काव्या के अलग-अलग एक्सप्रेशंस कैमरे में कैद हुए. आरसीबी के खिलाफ मैच में वह राशिद खान के विकेट लेने पर तालियां बजाती हुई स्क्रीन पर नजर आईं, तो जेसन होल्डर के आउट होने के बाद निराश दिखीं. 
 

Advertisement
Advertisement