इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के रवि बिश्नोई ने सुनील नरेन का हैरतअंगेज कैच लपका. रवि बिश्नोई ने बाउंड्री पर शानदार कैच लेकर सुर्खियां बटोरीं.
पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर सुनील नरेन (0) ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. डीप मिडविकेट से रवि बिश्नोई ने पहले 15-20 गज की दौड़ लगाई. और इसके बाद डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया. सुनील नरेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इस कैच को आईपीएल के इस सीजन में अब तक का बेस्ट कैच कहा जा रहा है. कैच के बाद उन्होंने फील्ड पर जोरदार जश्न मनाया.
हालांकि इसके बाद बिश्नोई से दो मिस फील्ड भी देखने को मिले, जिसके चलते दो चौके निकल गए. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने शॉट लगाया. बिश्नोई ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट से बाईं ओर भागते हुए गेंद तक पहुंच गए थे. लेकिन अति उत्साह में गेंद उनके हाथों से स्लिप करते हुए थर्डमैन बांउड्री से बाहर चली गई.
What a catch Ravi Bishnoi 🤯 pic.twitter.com/CxPLGnk2Hr
— Bunny (@cricket_ffs) April 26, 2021
ठीक अगली बॉल पर बिश्नोई ने इयोन मॉर्गन को भी चार रन तोहफे में दे दिए. मोहम्मद शमी की गेंद पर मॉर्गन ने कवर प्वाइंट की ओर शॉट लगाया, लेकिन बिश्नोई ने गेंद को आसानी से जाने दिया.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 123/9 रन बना सकी. ओपनर मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. आखिरी ओवरों में क्रिस जॉर्डन ने भी 18 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे. केकेआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. पैट कमिंस और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट निकाले. केकेआर ने 124 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इयोन मॉर्गन 47 रन पर नाबाद रहे.