इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के दूसरे चरण के शुरू होने की तारीख करीब आ रही है. टूर्नामेंट का आगाज अगले महीने से यूएई में होगा. पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स यहीं से 13 अगस्त को दुबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रही है, मगर उनकी इस योजना को झटका लग सकता है. (Photo-PTI)
सीएसके को अभी तक UAE की सरकार से दुबई में उतरने की अनुमति नहीं मिली है. वेबसाइट 'इनसाइड स्पोर्ट' की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, 'हमें यूएई में उतरने के लिए वहां की सरकार की मंजूरी की जरूरत है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं.
काशी विश्वनाथन ने आगे कहा कि सीएसके के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. हमारे खिलाड़ी यहां क्वारनटीम हैं. उन्होंने कहा कि टीम को विश्वास है कि उन्हें बुधवार को यूएई में उतरने की अनुमति मिल जाएगी और वे शेड्यूल के अनुसार 13 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भर लेंगे.
Lion Day Entry 🔥
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) August 10, 2021
📍Anbuden Chennai#ThalaDharisanam #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Ci2G4vBuEQ
🤏 delight for the night 😍#HomeSweetDen #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/mmzL3Lnocq
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) August 10, 2021
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो इस योजना को कुछ दिन आगे के लिए टाल दिया जाएगा. टूर्नामेंट की बात करें तो बीसीसीआई ने 19 सितंबर से इसे फिर से शुरू कराने का फैसला लिया है.
बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल के बाकी बचे सीजन की शुरुआत होगी. इसके बाद मैच अबु धाबी में शिफ्ट जाएंगे, जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा.