scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

धोनी की टीम CSK कैसे खेलेगी IPL-14 Phase 2? UAE में उतरने की नहीं मिली मंजूरी

Chennai SuperKings Team
  • 1/7

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के दूसरे चरण के शुरू होने की तारीख करीब आ रही है. टूर्नामेंट का आगाज अगले महीने से यूएई में होगा. पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं. 

MS Dhoni
  • 2/7

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स यहीं से 13 अगस्‍त को दुबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रही है, मगर उनकी इस योजना को झटका लग सकता है. (Photo-PTI)
 

MS Dhoni
  • 3/7

सीएसके को अभी तक UAE की सरकार से दुबई में उतरने की अनुमति  नहीं मिली है. वेबसाइट 'इनसाइड स्‍पोर्ट' की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्‍वनाथन ने कहा, 'हमें यूएई में उतरने के लिए वहां की सरकार की मंजूरी की जरूरत है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Chennai SuperKings Team
  • 4/7

काशी विश्‍वनाथन ने आगे कहा कि सीएसके के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. हमारे खिलाड़ी यहां क्‍वारनटीम हैं. उन्‍होंने कहा कि टीम को विश्‍वास है कि उन्‍हें बुधवार को यूएई में उतरने की अनुमति मिल जाएगी और वे शेड्यूल के अनुसार 13 अगस्‍त को यूएई के लिए उड़ान भर लेंगे. 

IPL 2021
  • 5/7

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो इस योजना को कुछ दिन आगे के लिए टाल दिया जाएगा. टूर्नामेंट की बात करें तो बीसीसीआई ने 19 सितंबर से इसे फिर से शुरू कराने का फैसला लिया है. 
 

Rohit Sharma and MS Dhoni
  • 6/7

बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल के बाकी बचे सीजन की शुरुआत होगी. इसके बाद मैच अबु धाबी में शिफ्ट जाएंगे, जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा. 

Cricket Stadium
  • 7/7

शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले गेम की मेजबानी करेगा. इस दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. यूएई में 13 मैच दुबई में करवाए जाएंगे, दस मैच शारजाह में होंगे, जबकि आठ अबु धाबी में आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement