पंजाब किंग्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन बेहद बुरा गुजर रहा है. वह बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हुए.
निकोलस पूरन 'डायमंड डक' का शिकार हुए. डायमंड डक उसे कहते हैं, जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाता है. ये कैरेबियाई बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरा था. पूरन सातवें ओवर की पहली गेंद पर वह नॉन स्ट्राइक एंड पर थे. क्रिस गेल ने हल्के हाथों से ऑफ साइड पर सिंगल के लिए शॉट खेला. पूरन इससे पहले स्ट्राइक एंड पर पहुंचते उससे पहले ही डेविड वॉर्नर ने स्टीक थ्रो कर उन्हें रन आउट कर दिया.
निकोलस पूरन आईपीएल-14 की चार पारियों में तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 1 गेंद का सामना किया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह 2 बॉल खेल पाए और सनराइजर्स के खिलाफ बिना कोई गेंद खेले पवेलियन लौट गए. यानी पूरन डायमंड के अलावा 'गोल्डन' और 'सिल्वर डक' का भी शिकार हो चुके हैं.
IPL2021: निकोलस पूरन के '3 डक'
0 (1 गेंद) विरुद्ध RR - गोल्डन डक
0 (2 गेंदें) विरुद्ध CSK- सिल्वर डक
0 (बिना कोई गेंद खेले) विरुद्ध SRH- डायमंड डक
गोल्डन डक उसे कहते हैं जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट होता है. सिल्वर डक में बल्लेबाज अपनी पारी की दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट होता है. निकोलस पूरन इन तीनों का शिकार हो चुके हैं.
पंजाब किंग्स ने पूरन को आईपीएल के इस सीजन के लिए 4.2 करोड़ में रिटेन किया है. उन्होंने 2019 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उस सीजन में पूरन ने 7 मैचों में 28 की औसत से 168 रन बनाए थे. वहीं 2020 के सीजन में पूरन ने 14 मैच खेले थे और 35.30 की औसत से 353 रन बनाए. इस सीजन में पूरन ने दो अर्धशतक बनाए थे.