इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का चौथा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. पंजाब किंग्स ने इस मैच को 4 रनों से जीत लिया. राजस्थान को मुकाबले में भले ही हार मिली लेकिन उसके दो खिलाड़ियों की खूब चर्चा हो रही है.
राजस्थान के युवा कप्तान संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेलते हुए 119 रन बनाए. सैमसन ने कई आकर्षक शॉट लगाए. सैमसन के अलावा रियान पराग भी चर्चा में हैं. रियान अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि बॉलिंग एक्शन को लेकर क्रिकेट फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने हैं.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब की पारी के 10वें ओवर की जिम्मेदारी रियान पराग को सौंपी. पराग ने इस ओवर में भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव के अंदाज में गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया.
ओवर की पहली गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार चौका लगाया, लेकिन जब इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल स्ट्राइक पर आए तो रियान पराग ने बदले हुए एक्शन के साथ गेंदबाजी की.
Talk about a low tactic - The almost underarm - I like this from Riyan Parag. #bowlersfightback #IPL2021 pic.twitter.com/KzNMyDXoVf
— simon hughes (@theanalyst) April 12, 2021
पराग ने इतना नीचे झुककर गेंद की थी कि मैदानी अंपायरों को भी उन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी. इस गेंद के बाद उन्हें दोबारा उस एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया.
Kedar Jadhav Lite. #RRvPBKS pic.twitter.com/tEb089Z8UE
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 12, 2021
Riyan Parag is a smart cricketer. pic.twitter.com/bQbaPBG7xZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2021
#PBKSvsRR
— rozgar_CA (@Memeswalaladka) April 12, 2021
Riyan Jadhav pic.twitter.com/TAIeAoyjro
And we found a new kedar in riyan parag#RRvPBKS pic.twitter.com/pQeFHHsq70
— Mohit Singhania♻️ (@doctor_chandler) April 12, 2021