scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL 2021 से पहले कोहली और डीविलियर्स में हुई 'बहस', पडिक्कल भी उतरे मैदान में

virat kohli and ab de villiers finally take part in race
  • 1/7

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन की शुरुआत होने में चंद दिन बाकी हैं. इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फोकस अब आईपीएल पर है. उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. 

virat kohli and ab de villiers finally take part in race
  • 2/7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आराम का कोई भी दिन नहीं. आज से सिर्फ स्पीड की बात. वीडियो में कोहली ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस वीडियो पर उनके साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने कमेंट किया.

virat kohli and ab de villiers finally take part in race
  • 3/7

डीविलियर्स ने कोहली की तारीफ की. उन्होंने कोहली को टैग करते हुए लिखा कि जल्द मैं भी टीम से जुड़ने वाला हूं. एबी डीविलियर्स के कमेंट पर कोहली ने जवाब दिया. 

Advertisement
virat kohli and ab de villiers finally take part in race
  • 4/7

कोहली ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर को जवाब देते हुए लिखा कि उम्मीद है कि आप आज भी आपकी रनिंग उतनी ही तेज होगी. कोहली और डीविलियर्स की बातचीत का सिलसिला चलता रहा. दोनों में कोई पीछे हटने को तैयार नहीं था. अब बारी डीविलियर्स की थी.

virat kohli and ab de villiers finally take part in race
  • 5/7

डीविलियर्स ने ट्वीट किया कि कल रेस लगाते हैं. देखतें हैं कौन तेज दौड़ता है. कोहली और डिविलियर्स के बीच हो रही बातचीत में आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल भी जुड़ गए. उन्होंने दोनों स्टार खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने की इच्छा जताई. 

virat kohli and ab de villiers finally take part in race
  • 6/7

कोहली और डीविलियर्स के बीच रेस को लेकर जारी बातचीत से फैन्स में भी जोश बढ़ गया. वे ये जानने की कोशिश करने लगे कि दोनों स्टार्स के बीच रेस कब होगी.  हालांकि कोहली और एबीडी ने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराया. दोनों ने रेस में हिस्सा तो लिया लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी रहा. 

virat kohli and ab de villiers finally take part in race
  • 7/7

कोहली ने मंगलवार को ट्विटर पर एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह, डीविलियर्स और पडिक्कल दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से ये भी साफ हो गया कि कोहली और डीविलियर्स किस चीज को लेकर बात कर रहे थे. ये बातचीत आरसीबी की ऑफिशियल किट पार्टनर Puma Cricket के प्रमोशन का हिस्सा थी. 

Advertisement
Advertisement