इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से न सिर्फ बीसीसीआई बल्कि क्रिकेटर्स को भी खूब फायदा हुआ है. आईपीएल के 13 सीजन के आयोजन से बीसीसीआई करोड़ों रुपये कमा चुकी है. वहीं इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों की आमदनी में भी इजाफा हुआ है. फ्रेंचाइजी उन्हें मोटी रकम देती हैं. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज तो आईपीएल के जरिए अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुके हैं.
विराट कोहली- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में पहली बार RCB ने खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने कोहली को तब 12 लाख रुपये में खरीदा था. RCB का कोहली पर भरोसा 2008 से ही कायम है और आज वह टीम के कप्तान हैं. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. आरसीबी के कप्तान कोहली की हर सीजन की सैलरी 17 करोड़ रुपये है.
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 2008 के ऑक्शन के सबसे बड़े नाम थे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीती थी और इसका इनाम धोनी को तब मिला जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा. वह शुरू से ही सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं और आज उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये है. धोनी की कप्तानी में सीएसके तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है. 2021 के सीजन में भी वह एक बार फिर टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं.
रोहित शर्मा: 2008 के ऑक्शन में रोहित शर्मा को डेक्कन चार्जर्स ने 3 करोड़ में खरीदा था. हालांकि तीन साल बाद यानी 2011 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. वह इसके बाद मुंबई इंडियंस से जुड़ गए. रोहित तब से इस टीम के साथ हैं और वह पांच बार टीम को चैम्पियन बना चुके हैं. रोहित शर्मा को आईपीएल के हर सीजन में 15 करोड़ मिलते हैं.
हार्दिक पंड्या: टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस का अहम सदस्य है. फ्रेंचाइजी ने 2015 में पहली बार उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली. मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को आईपीएल के हर सीजन में 11 करोड़ रुपये मिलते हैं.
एबी डिविलियर्स उन क्रिकेटर्स में शुमार हैं जो आईपीएल से अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कम चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. फ्रेंचाइजी ने 2008 में उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2011 में वह रिलीज कर दिए गए और RCB ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. डिविलियर्स आईपीएल के हर सीजन में 11 करोड़ रुपये कमाते हैं.