scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL 2021: भरत का आखिरी बॉल पर 6 और विराट का झूमना, स्पेशल रही RCB की ये जीत

Virat Kohli celebration
  • 1/5

आईपीएल 2021 में अब लीग मैचों का दौर खत्म हो गया है, शुक्रवार को आखिरी दो लीग मैच खेले गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में मात दी. मैच आखिरी बॉल तक गया और केएस. भरत के विजयी छक्के ने बेंगुलरु को शानदार जीत दिलवा दी. आखिरी वक्त में माहौल इतना तनाव भरा हो गया था कि जब बेंगलुरु जीती विराट कोहली जश्न मनाने से खुद को रोक नहीं पाए. (photo: iplt20.com)

rcb win ipl
  • 2/5

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेंगलुरु के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को पार किया, लेकिन उसे ऐसा करने के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी. ग्लेन मैक्सवेल और केएस भरत की जोड़ी ने ये चमत्कार कर दिखाया.
 

(photo: iplt20.com)

KS Bharat
  • 3/5

दिल्ली की ओर से आखिरी ओवर आवेश खान डाल रहे थे, उन्होंने पहली बॉल पर चौका खाया और फिर मैक्सवेल ने दो रन ले लिए. अगली बॉल पर एक रन आया, जिसके बाद केएस भरत स्ट्राइक पर आ गए. आवेश ने यहां वापसी की, लेकिन आखिरी बॉल पर 6 रनों की जरूरत थी तब आवेश ने वाइड फेंक दी. आखिरी बॉल पर 4 रन टाई के लिए और 6 रन जीत के लिए चाहिए थे, भरत ने छक्का जड़ दिया. (Photo: KS Bharat)

Advertisement
Virat_AB
  • 4/5

केएस भरत की इस शानदार पारी और विजयी शॉट देख कप्तान विराट कोहली भी झूम उठे. ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दिखे, एबी डिविलियर्स समेत सभी खिलाड़ी तुरंत भागकर ग्राउंड पर पहुंचे. (Photo: Iplt20.com)

RCB WIN
  • 5/5

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि ये आईपीएल में RCB की सौवीं जीत रही. ऐसा करने वाली बेंगलुरु अब आईपीएल की चौथी टीम बन गई है. अभी तक सिर्फ मुंबई, चेन्नई और कोलकाता की टीमें ही आईपीएल में 100 से अधिक जीत वाली टीम हैं. बता दें कि RCB के लिए विराट कोहली आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं.  (Photo: iplt20.com)

Advertisement
Advertisement